केरल हाईकोर्ट: संघ कार्यकर्ता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग का पुलिस ने किया विरोध, कहा- फरार आरोपी को गिरफ्तार किया


केरल हाईकोर्ट: संघ कार्यकर्ता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग का पुलिस ने किया विरोध, कहा- फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 02 Feb 2022 03:51 PM IST

सार

पुलिस इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक पदाधिकारी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, मृतक की विधवा ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

केरल उच्च न्यायालय
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

केरल के पलक्कड़ जिले में पिछले साल नवंबर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को केरल हाईकोर्ट को बताया कि मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हाईकोर्ट से कहा कि मामले में अभी और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। मृत संघ कार्यकर्ता की विधवा ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है। इस याचिका का विरोध करते पुलिस ने यह बात कही है। 
पुलिस ने कहा कि हालिया गिरफ्तारी के बाद हमें अंतिम रिपोर्ट जमा करने के लिए दो सप्ताह का और समय चाहिए क्योंकि जांच की रणनीति में कुछ बदलाव होंगे जिनके चलते कुछ और लोगों की भी इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर जांच किसी अन्य एजेंसी को दे दी जाती है तो एजेंसी को अंतिम रिपोर्ट जमा करने में समय लगेगा और तब तक गिरफ्तार किया गया आरोपी वैधानिक जमानत के लिए योग्य हो सकता है और जेल से बाहर भी आ सकता है।

हाईकोर्ट ने भी बताई है सीबीआई से जांच कराने की जरूरत
संघ कार्यकर्ता की विधवा की ओर से पेश हुए वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाना जरूरी है क्योंकि इस घटना के सीमा पार प्रभाव थे और इसमें एक प्रतिबंधित संगठन की कथित संलिप्तता थी। पुलिस की ओर से और समय दिए जाने के अनुरोध को देखते हुए हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 18 फरवरी नियत कर दी। अदालत ने 31 जनवरी को कहा था कि इस मामले के कुछ पक्षों की जांच सीबीआई द्वारा करवाए जाने की जरूरत है।

पिछले साल 15 नवंबर को हुई थी हत्या, कई गिरफ्तार किए गए
15 नवंबर 2021 को आरएसएस कार्यकर्ता ए संजीत (27) को हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी पत्नी को उसके काम के स्थान पर ले जा रहे थे। इस मामले में पुलिस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक पदाधिकारी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार पीएफआई पदाधिकारी संजीत ही हत्या में सीधे तौर पर संलिप्त था। भाजपा और संघ ने इस वारदात के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) को जिम्मेदार बताया है।

विस्तार

केरल के पलक्कड़ जिले में पिछले साल नवंबर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को केरल हाईकोर्ट को बताया कि मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हाईकोर्ट से कहा कि मामले में अभी और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। मृत संघ कार्यकर्ता की विधवा ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है। इस याचिका का विरोध करते पुलिस ने यह बात कही है। 

पुलिस ने कहा कि हालिया गिरफ्तारी के बाद हमें अंतिम रिपोर्ट जमा करने के लिए दो सप्ताह का और समय चाहिए क्योंकि जांच की रणनीति में कुछ बदलाव होंगे जिनके चलते कुछ और लोगों की भी इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर जांच किसी अन्य एजेंसी को दे दी जाती है तो एजेंसी को अंतिम रिपोर्ट जमा करने में समय लगेगा और तब तक गिरफ्तार किया गया आरोपी वैधानिक जमानत के लिए योग्य हो सकता है और जेल से बाहर भी आ सकता है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks