पाकिस्तान में सियासी संकट Live: अटॉर्नी व डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा, दोपहर बाद होगा नए पीएम का एलान


12:41 PM, 10-Apr-2022

जल्द ही पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ

इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब जल्द ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वापस लौट सकते हैं। वह लंबे समय से देश से बाहर हैं। 

12:24 PM, 10-Apr-2022

पीटीआई की महिला समर्थक हिरासत में

अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की महिला समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल, ये महिलाएं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सदन के बाहर नारेबाजी कर रही थीं। वहीं विपक्षी पार्टियों के समर्थकों ने देर रात तक सदन के बाहर जश्न मनाया।

12:17 PM, 10-Apr-2022

अटॉर्नी व डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान और डिप्टी अटॉर्नी जनरल राजा खालिद महमूद खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। द ट्रिब्यून एक्सप्रेस ने खालिद जावेद खान के हवाले से कहा कि, सम्मान और विशेषाधिकार के लिए मैं प्रधानमंत्री इमरान खान का तहे दिल से आभारी हूं। अपनी पूरी क्षमता से मैंने देश की सेवा करने की कोशिश की है। अब मैं अपना इस्तीफा देना उचित समझता हूं। वहीं डिप्टी अटॉर्नी जनरल कहा कि संविधान का उल्लंघन किया गया है और वह अब सरकार का बचाव नहीं कर सकते।

11:49 AM, 10-Apr-2022

इमरान ने बुलाई कोर कमेटी की बैठक

सरकार गिरने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज हो सकती है, इसमें कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

11:07 AM, 10-Apr-2022

लुटेरों की घर वापसी- फवाद चौधरी

इमरान खान के करीबी नेता चौधरी फवाद हुसैन ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, पाकिस्तान के लिए यह बुरा दिन है। लुटेरों की सत्ता में वापसी हुई है और अच्छे लोगों घर भेज दिया गया है। 

10:33 AM, 10-Apr-2022

पीएम आवास छोड़कर चले गए इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद फैसल जावेद खान ने ट्वीट कर कहा, “मैंने प्रधानमंत्री इमरान खान को पीएम आवास से विदाई दी। वे गर्व से बाहर गए और झुके नहीं। उन्होंने पूरे देश को उठाया। मुझे एक पाकिस्तानी के तौर पर गर्व है कि हमें इमरान जैसा नेता मिला। पाकिस्तान खान- इमरान खान।” बताया गया है कि इमरान खान फिलहाल बिन गाला स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं। वे इससे पहले भी पीटीआई की कई बैठकों को अपने निजी आवास पर ही आयोजित कर चुके हैं। फिलहाल उनके साथ उनकी पत्नी बुशरा के भी जाने की बात सामने आई है। 

09:57 AM, 10-Apr-2022

सेना तैनात, बिना इजाजत मुल्क न छोड़ने की चेतावनी

सरकार जाने के बाद रविवार सुबह इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी गई है। चेतावनी जारी की गई है कि, कोई भी नेता या अधिकारी बिना मंजूरी के मुल्क नहीं छोड़ सकेगा। सभी एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 

09:54 AM, 10-Apr-2022

आज होगा नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन 

इमरान खान की सरकार गिरने के बाद विपक्ष को नया प्रधानमंत्री नामित करने के लिए रविवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। विपक्ष दोपहर दो बजे तक नामांकन दाखिल कर सकता है, इसकी जांच दोपहर तीन बजे की जाएगी। इसके बाद 11 अप्रैल को दोपहर दो बजे सदन में नए प्रधानमंत्री को लेकर फिर से बैठक होगी। 

09:37 AM, 10-Apr-2022

इमरान के करीबी के घर पर छापेमारी

पाकिस्तान की सियासत में देर रात हुई उठापटक के बाद छापेमारी का दौर भी शुरू हो गया है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का आरोप है कि, आज सुबह इमरान खान का सोशल मीडिया देखने वाले अर्सलान खालिद के घर पर छापा मारा गया है। 

09:26 AM, 10-Apr-2022

पाकिस्तान में सियासी संकट Live: अटॉर्नी व डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा, दोपहर बाद होगा नए पीएम का एलान

पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि, इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले प्रधानमंत्री बन गए। देर रात हुए मतदान में इमरान खान हार गए। विपक्ष के पक्ष में 174 सांसदों ने वोट दिया। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks