PPSC Exam 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा स्‍थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम


Jobs

oi-Pallavi Kumari

|

चंडीगढ, 03 मार्च: पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने नायब तहसीलदार और अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा को स्‍थगित कर दिया है। पंजाब लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी दी गई है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर नया नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि नायब तहसीलदार और अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वो ppsc.gov.in पर जाकर सारी जानकारी देख सकते हैं।

PPSC Exam 2022

इन तारीखों पर होने थे परीक्षा

पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की पहले नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2022 को होना था। वहीं फंक्‍शनल मैनेजर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल को होने वाला था। वहीं आवास एवं शहरी विकास अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 08 मई 2022 को होनी थी। अब इन तारीखों पर परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट ppsc.gov.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की भर्ती परीक्षा के तहत 3 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। हालांकि पंजाब लोक सेवा आयोग ने ये नहीं बताया है कि परीक्षा को स्थगित क्यों नहीं किया गया है। नोटिस में सिर्फ ये कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा को स्‍थगित करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- भारत में नए कोरोना केसों में 13 फीसदी गिरावट, 24 घंटों में 6561 नए मामले, 14 हजार से अधिक मरीज हुए ठीकये भी पढ़ें- भारत में नए कोरोना केसों में 13 फीसदी गिरावट, 24 घंटों में 6561 नए मामले, 14 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक

पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) के मुताबिक राजस्व और पुनर्वास विभाग में नायब तहसीलदार के 78 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं उद्योग और वाणिज्य विभाग में फंक्शनल मैनेजर के 34 पद, आवास और शहरी विकास में अकाउंटेंट के 8 पदों पर भर्ती की जानी है।

  • यूक्रेन संकट का पंजाब में भी दिखने लगा असर, आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार
  • बगलामुखी मंदिर से क्या है पंजाब की सत्ता का कनेक्शन,नतीजे से पहले राजनेताओं के समर्थक क्यों लगा रहे चक्कर ?
  • तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की बिहारियों पर टिप्पणी, डीएनए पर की बयानबाजी
  • यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य लोगों की सकुशल वतन वापसी के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी
  • Weather Updates: कई राज्यों में बरसेंगे मेघ, कश्मीर में भूस्खलन के चलते National Highway बाधित
  • विवाह से इनकार करने पर प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने निगला ज़हर, युवक की गई जान
  • Weather Updates: दिल्ली में बारिश के कारण फिर बढ़ी सर्दी, कई राज्यों में आज भी बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
  • पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे से तय होगा राज्यसभा चुनाव का रुख, 10 मार्च का सभी को इंतज़ार
  • भारत के अमीर राज्यों में से एक था पंजाब फिर भी क़र्ज़ का बोझ, कैसे चरमराई अर्थव्यवस्था ?
  • पंजाब: पार्टी विरोधी कार्य के बावजूद कांग्रेस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई, किस बात का सता रहा डर ?
  • Ukraine VIDEO: हजारों भाग रहे जान बचाकर, पंजाबी लड़कों ने ट्रेन में लगाया लंगर, बांटा खाना
  • ‘पंजाब दी गल’ : सत्ता पर क़ाबिज़ होने के लिए भाजपा तैयार कर रही नई रणनीति, क्या मिलेगी कामयाबी ?

English summary

PPSC Exam 2022: Punjab Public Service Commission Exam Date Postponed on ppsc.gov.in

Source link

Enable Notifications OK No thanks