PPSC Junior Auditor Recruitment 2022: इस राज्य में ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का खास मौका, ये रहा आवेदन का लिंक


अगर आप कॉमर्स के छात्र हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब सरकार के फाइनेंस डिपार्टेमेंट में भर्ती (PPSC Junior Auditor Recruitment 2022) निकाली है। यह भर्ती जूनियर ऑडिटर (Group B) के पदों के लिए होगी जिसमें कुल 75 पदों को भरा जाएगा। जो भी युवा नौकरी के इच्छुक हैं ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2022 है और एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 75

उम्र सीमा

जो भी उम्मीदवार जूनियर ऑडिटर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फर्स्ट डिविजन से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए या उम्मीदवार के पास एमकॉम की डिग्री होना आवश्यक है।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1,500 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस देनी होगी।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 इन स्टेप्स से करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब होमपेज पर जूनियर ऑडिटर के पद के लिए अप्लाई करें लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4- फिर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- फीस का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी रख लें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks