Prophet Remarks Row: भाजपा की महिला मुस्लिम पार्षद का इस्तीफा, कहा- कार्यकर्ताओं पर पार्टी का कंट्रोल नहीं


न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: रोमा रागिनी
Updated Tue, 14 Jun 2022 11:16 AM IST

ख़बर सुनें

पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में राजस्थान भाजपा की एक महिला पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। तबस्सुम मिर्जा कोटा में वार्ड 14 की पार्षद हैं। उन्होंने सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी को इस्तीफा भेजा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तबस्सुम मिर्जा ने जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में पार्टी में काम करना संभव नहीं है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में विफल रही है, जो नबी की अलोचना कर रहे हैं।

तबस्सुम ने कहा कि अगर वे भाजपा की सदस्य रहती हैं और पैगंबर के खिलाफ होने के बावजूद मैं पार्टी का समर्थन करूं तो मुझसे बड़ा अपराधी कोई नहीं होगा। ऐसे में मैं अब इस पार्टी के साथ रहकर काम नहीं कर सकती। उन्होंने ईमेल और पोस्ट के जरिए इस्तीफा देने का ऐलान किया है। 

बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद से ही देश में विवाद जारी है। यहां तक की कुवैत, कतर, पाकिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों ने बयान जारी कर इसे लेकर निंदा की थी। इसके बाद भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था।

विस्तार

पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में राजस्थान भाजपा की एक महिला पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। तबस्सुम मिर्जा कोटा में वार्ड 14 की पार्षद हैं। उन्होंने सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी को इस्तीफा भेजा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तबस्सुम मिर्जा ने जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में पार्टी में काम करना संभव नहीं है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में विफल रही है, जो नबी की अलोचना कर रहे हैं।


तबस्सुम ने कहा कि अगर वे भाजपा की सदस्य रहती हैं और पैगंबर के खिलाफ होने के बावजूद मैं पार्टी का समर्थन करूं तो मुझसे बड़ा अपराधी कोई नहीं होगा। ऐसे में मैं अब इस पार्टी के साथ रहकर काम नहीं कर सकती। उन्होंने ईमेल और पोस्ट के जरिए इस्तीफा देने का ऐलान किया है। 


बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद से ही देश में विवाद जारी है। यहां तक की कुवैत, कतर, पाकिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों ने बयान जारी कर इसे लेकर निंदा की थी। इसके बाद भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks