Punjab Budget 2022: वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने शुरू किया बजट भाषण, सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम


11:20 AM, 27-Jun-2022

जनता का बजट

चीमा ने कहा कि लोगों की राय से पहली बार पंजाब का बजट तैयार किया गया है। यह जनता का बजट है। 20384 सुझाव लोगों ने दिए हैं। 27.3 प्रतिशत सुझाव राज्य की महिलाओं ने दिए। 

11:19 AM, 27-Jun-2022

पेपरलेस बजट से 21 लाख रुपये बचेंगे

वन विधायक वन पेंशन से 19 करोड़ हर साल बचेंगे। पेपरलेस बजट से 21 लाख रुपये बचेंगे। 

 

11:17 AM, 27-Jun-2022

एक जुलाई से पूरा होगा मुफ्त बिजली का वादा 

वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि मुफ्त बिजली का वादा एक जुलाई से पूरा होगा। बजट का एक एक पैसा लोगों पर खर्च होगा। 

 

11:15 AM, 27-Jun-2022

पेपरलेस बजट पर सवाल

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने पेपरलेस बजट पर सवाल उठाए। उन्होंने बजट एप डाउनलोड करने के लिए वाई-फाई नहीं होने पर आपत्ति जताई।

 

11:12 AM, 27-Jun-2022

सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद विक्रम साहनी सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे हैं। 

11:05 AM, 27-Jun-2022


वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बजट भाषण शुरू किया।
– फोटो : twitter @AAPPunjab

वित्तमंत्री का भाषण शुरू

वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बजट भाषण शुरू कर दिया है।

11:01 AM, 27-Jun-2022

प्रश्नकाल समाप्त

प्रश्नकाल समाप्त हो गया है। अब वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। 

10:59 AM, 27-Jun-2022

प्रश्नकाल शुरू

बजट सत्र में प्रश्नकाल शुरू हो गया है। इसके बाद बजट पेश किया जाएगा।

10:52 AM, 27-Jun-2022


पंजाब सरकार को बजट पेपरलेस होगा।
– फोटो : अमर उजाला

पेपरलेस होगा बजट 

भगवंत मान सरकार आज पेपरलेस बजट पेश करेगी।

10:31 AM, 27-Jun-2022

नया कर लगाने के पक्ष में नहीं मान

बजट में मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों पर कोई नया कर लगाने के पक्ष में नहीं हैं। यही कारण है कि पूरी संभावना है कि सरकार बजट में लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाएगी। हालांकि इस वित्तीय वर्ष में पिछले वर्ष के मुकाबले में राज्य को जीएसटी मुआवजे में 9000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

10:20 AM, 27-Jun-2022

मुफ्त बिजली और हर महिला को 1000 रुपये के वादे पर नजर

आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये देने का एलान किया था। इन वादों के लिए भी बजट में प्रावधान रखा जाएगा। 

10:10 AM, 27-Jun-2022

पार्टी की कई गारंटियों के लिए भी होगा आवंटन

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए जाने वाले बजट प्रस्तावों में आप की गारंटियों को पूरा करने के लिए आवंटन भी होगा।

10:02 AM, 27-Jun-2022

Punjab Budget 2022: वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने शुरू किया बजट भाषण, सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम

आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी। सरकार ने बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर पिछली सरकारों के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत अधिक बजट आवंटन का फैसला किया है। राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए सरकार हर जिले में स्टेडियम बनाएगी।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks