पंजाब के धनकुबेर: पूर्व, मौजूदा और भावी सीएम हैं करोड़पति, सात हॉट सीटों पर दिग्गजों के एफिडेविट बता रहे ‘अमीरी’ 


पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। इन्हीं सीटों के बीच 7 ऐसी हैं, जहां ऊंची कुर्सी के दावेदार दिग्गज नेता अपना दमखम दिखा रहे हैं। खास बात यह है कि इन 7 सीटों पर दिग्गजों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय दर्ज कराए आय और संपत्ति के विवरण का आकलन करके स्पष्ट हो जाता है कि प्रत्येक चुनाव में गरीबी उन्मूलन का वादा करने वाले इन दिग्गज नेताओं में सभी करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। इनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, मौजूदा मुख्यमंत्री और भावी सीएम के रूप में चुनाव लड़ रहे नेता शामिल हैं।

हॉट सीटों में इस बार सबसे प्रमुख अमृतसर-पूर्व सीट है, जहां पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आमने-सामने हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में केवल यही एक सीट है, जहां दो दिग्गजों में आमने-सामने घमासान है और दोनों ने ही इसे प्रतिष्ठा का सवाल भी बना लिया है। हालांकि इन्हें आम आदमी पार्टी (आप) की जीवन ज्योत कौर और भाजपा के जगमोहन सिंह राजू से चुनौती मिलना भी तय माना जा रहा है।

कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पारंपरिक सीट चमकौर साहिब के अलावा भदौड़ आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चमकौर साहिब में कुल 9 प्रत्याशी और भदौड़ सीट पर कुल 13 प्रत्याशी हैं। चमकौर साहिब सीट पर चन्नी के सामने उनके हमनाम चरणजीत सिंह आप के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं जबकि भाजपा के दर्शन सिंह शिवजोत, बसपा के हरमोहन सिंह भी चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भदौड़ सीट पर चन्नी के सामने पंजाब लोक कांग्रेस के धर्म सिंह फौजी, आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके, शिअद के सतनाम सिंह राही मुख्य रूप से मुकाबले में हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू : नवजोत सिंह सिद्धू कुल 1,91,41,213.32 रुपये और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू 1,37,76,388.88 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि नवजोत सिद्धू के पास इस समय साढ़े तीन लाख रुपये नकद और उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये नकद है।  नवजोत सिद्धू के पास 11 लाख की टोयोटा लैंड क्रूजर, 1.08 करोड़ की टोयोटा लैंड क्रूजर और 11.43 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी के अलावा 30 लाख के सोने के आभूषण और 44 लाख रुपये मूल्य की घड़ियां हैं। उनकी पत्नी के पास 70 लाख के आभूषण हैं। वैसे पति-पत्नी के पास कोई कृषि भूमि या गैर कृषि भूमि नहीं है। नवजोत सिद्धू 2006 में गैर इरादतन हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता रहे और एक लाख जुर्माना भुगत चुके हैं।

बिक्रम सिंह मजीठिया : शिअद के प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया 3,08,83,957 रुपये और उनकी पत्नी गुनीव कौर 3,40,51,039 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं।  हालांकि बिक्रम मजीठिया के पास इस समय 35000 रुपये और गुनीव कौर के पास 5300 रुपये नकद हैं। बिक्रम मजीठिया के पास कोई कार नहीं है। वहीं गुनीव के नाम पर 33.72 लाख रुपये की कारें हैं। इसका ब्यौरा उन्होंने नहीं दिया है। गुनीव की अचल संपत्ति 5.19 करोड़ रुपये की है जबकि बिक्रम मजीठिया के नाम सिर्फ 16.82 लाख रुपये की प्रॉपर्टी ही है। गुनीव के पास 32.35 लाख रुपये और मजीठिया के पास 30.50 लाख के गहने हैं।

चरणजीत सिंह चन्नी : चरणजीत सिंह चन्नी 1,46,23,584 रुपये और उनकी पत्नी डा. कमलजीत कौर 1,16,25,915 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं जबकि अचल संपत्ति में चन्नी के पास 7,13,25,474 रुपये और उनकी पत्नी के पास 3,26,97,500 रुपये की कृषि, गैर कृषि, कामर्शियल और आवासीय भूमि है। वहीं, बैंक लोन आदि को लेकर चन्नी की देनदारियां 63,29,912 रुपये और उनकी पत्नी की 25,06,962 रुपये की हैं। चन्नी के पास इस समय 1,50,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 50,000 रुपये नकद हैं। चल संपत्ति में चन्नी के पास 32.57 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर है जबकि उनकी पत्नी के पास 15.78 लाख की सेल्टोस और 30.21 लाख रुपये मूल्य की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी है। आभूषण के मामले में चन्नी के पास 10 लाख रुपये बाजार मूल्य के और उनकी पत्नी के पास 54 लाख बाजार मूल्य के गहने हैं। इसके अलावा चन्नी ने जिमींदारा फिलिंग स्टेशन में 26,67,000 रुपये का निवेश भी किया है।

भगवंत मान : धूरी सीट से चुनाव लड़ रहे भगवंत मान आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा हैं। इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी हैं, जिनमें शिअद के प्रकाश चंद गर्ग, भाजपा के रणदीप सिंह और कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी मुख्य मुकाबले में हैं। मान 88,16,000 की अचल संपत्ति और 48,10,174.06 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, उन पर सरकारी और वित्तीय संस्थाओं (बैंक आदि) की कुल 30,35,808 रुपये की देनदारियां हैं। मान के पास इस समय 1.10 लाख रुपये नकद हैं। विभिन्न बैंकों में एफडी, सवधि जमा के रूप में कुल 6,30,172 रुपये हैं। गाड़ियों के मामले में मान के पास 22 लाख की और 5 लाख मूल्य की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर हैं। इसके अलावा 3 लाख मूल्य की एक शेवरले कार है। मान के पास 5 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, साढ़े 5 लाख मूल्य का घरेलू सामान और 20 हजार रुपये मूल्य की एक बंदूक है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह : पटियाला सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार अपनी पार्टी – पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) का गठन करने के बाद भाजपा और संयुक्त अकाली दल के साथ त्रिकोणीय गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें शिअद के हरपाल जुनेजा, आप के अजीत पाल सिंह कोहली और कांग्रेस के विष्णु शर्मा मुख्य मुकाबले में हैं। कैप्टन अमरिंदर के पास 3,55,00,353.64 रुपये और उनकी पत्नी परनीत कौर के पास 4,17,55,940.29 रुपये और एचयूएफ के तहत 2,70,07,464 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं जबकि पति-पत्नी 64,94,10,000 रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसमें कैप्टन की अचल संपत्ति 13,80,000 रुपये की है। हालांकि हिंदू संयुक्त परिवार अधिनियम के तहत पति-पत्नी के पास 41,02,00,000 रुपये की संपत्ति है। कैप्टन अमरिंदर के पास इस समय 50 हजार रुपये, उनकी पत्नी परनीत कौर के पास 1 लाख रुपये और हिंदू संयुक्त फैमिली के रूप में 50 हजार रुपये नकद हैं। कैप्टन पर बैंक लोन के रूप में 2453369 रुपये और एचयूएफ के तहत 9,02,00,000 रुपये की देनदारियां भी हैं। विभिन्न बैंकों में एफडी, सावधि जमा और विभिन्न वित्तीय संस्थानों में कैप्टन के पास 55,22,640 रुपये और उनकी पत्नी के 2,15,18,629 रुपये जमा हैं। इनके अलावा बांड, शेयर व म्युचुअल फंड में कैप्टन के पास 47,59,600 रुपये और उनकी पत्नी के पास 3,67,064 रुपये लगे हैं। हिंदू संयुक्त फैमिली के रूप में भी उन्होंने इस मद में 17,85,050 रुपये लगाए हैं। कैप्टन के पास अपना कोई वाहन नहीं है हालांकि उनकी पत्नी के पास 4.05 लाख की इनोवा और 22.04 लाख की इनोवा हैं। कैप्टन के पास 51,68,113 रुपये मूल्य के और उनकी पत्नी के पास 37,75,020 रुपये मूल्य के गहने हैं। इसके साथ ही हिंदू संयुक्त फैमिली के तहत 5460414 रुपये मूल्य के गहने भी हैं।

प्रकाश सिंह बादल : पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल इस बार भी अपनी पारंपरिक लंबी सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर आप की तरफ से गुरमीत सिंह खुडियां, भाजपा की ओर से राकेश ढींगरा, कांग्रेस की तरफ से जगपाल सिंह अबुलखुराना को मैदान में उतारा गया है। प्रकाश सिंह बादल के पास 8,40,59,199 रुपये की चल संपत्ति है जबकि 6,71,20,319 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं बैंक लोन के रूप में उन पर 2,74,86,297 रुपये की देनदारी भी है। इस समय उनके पास 2,49,510 रुपये नकद हैं। उनके पास 3.89 लाख का एक ट्रैक्टर है जबकि 6 लाख के आभूषण हैं।

सुखबीर सिंह बादल : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल जलालाबाद विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर 9 प्रत्याशियों के बीच कांग्रेस के मोहन सिंह, भाजपा के जगदीप कंबोज, भाजपा के पूरन चंद मुख्य मुकाबले में हैं। सुखबीर बादल के पास इस समय 2,65,956 रुपये और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर के पास 1,83,468 रुपये नकद हैं। सुखबीर के पास 2.38 लाख कीमत का ट्रैक्टर है जबकि गहनों के मामले सुखबीर अपनी पत्नी से आगे हैं। उनके पास 9 लाख रुपये मूल्य के गहने हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 7,24,90,198 रुपये मूल्य के गहने हैं। कुल मिलाकर सुखबीर के पास 25,20,30,034 रुपये और उनकी पत्नी के पास 26,01,51,936 रुपये की चल संपत्ति है जबकि सुखबीर के पास 4,83,25,417 रुपये मूल्य की और हरसिमरत के पास 18,61,77,250 रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है।

सुखजिंदर सिंह रंधावा : डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और सीनियर नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा की चल संपत्ति 1,43,45,487 रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति 28,42,058 रुपये की आंकी गई है। सुखजिंदर रंधावा की अचल संपत्ति कुल 2,25,00,000 रुपये है, जिसमें 2,13,35,000 रुपये कीमत की पैतृक संपत्ति है। उनकी पत्नी के नाम कुल 4,40,50,000 रुपये की अचल संपत्ति है। हालांकि सुखजिंदर रंधावा पर बैंक लोन आदि के रूप में 15,93,063 रुपये की देनदारियां भी हैं। रंधावा के पास एक 2018 माडल की टोयोटा इनोवा कार है, जिसकी कीमत 18,17,000 रुपये है। उनकी पत्नी के नाम कोई वाहन नहीं है। वैसे गहनों के मामले में रंधावा के पास 10 लाख रुपये मूल्य का कड़ा, चेन व 2 अंगुठियां हैं। उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये मूल्य की 2 चेन, 4 अंगुठियां, 6 चूड़ियां हैं। रंधावा के पास इस समय 45 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 44 हजार रुपये की नकदी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks