पांचवां धाम बनेगा पूर्णागिरि? सीएम धामी के चंपावत उपचुनाव लड़ने से मंदिर समिति की बढ़ी उम्मीदें


चंपावत. चार धाम की तर्ज पर चंपावत के पूर्णा पर्वत में बसी मां पूर्णागिरि धाम क्या राज्य का पांचवा धाम बनेगा? कम से कम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने की खबर के बाद से पूर्णागिरि मंदिर समिति की उम्मीदें बढ़ती दिखने लगी हैं.

देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में इस वक़्त केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित चारों धामों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. ठीक उसी तरह कुमाऊं मंडल चंपावत के टनकपुर में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध 51 शक्तिपिठों में से एक पूर्णागिरि धाम में इस वक़्त भक्तों का तांता लगा हुआ है.

मंदिर समिति की मानें तो पूर्णागिरि धाम में हर साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धांलू मां के दर्शन के लिए आते हैं, जिसमें से 30 लाख श्रद्धांलु 3 महीने यानी मार्च से जून तक चलने वाले मेले में मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में मंदिर समिति और श्रद्धांलु चार धाम की तर्ज में पूर्णागिरि धाम को भी विकसित करने की उम्मीदें सीएम धामी से लगाए हुए हैं.

चम्पावत से उपचुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कई मौकों पर खुद कह चुके हैं कि उन्हें मां पूर्णागिरि ने ही चम्पावत बुलाया है और चम्पावत से उपचुनाव में टिकट फाइनल होने से पहले सीएम अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे.

ऐसे में भाजपा नेता भी उम्मीद लगाए हैं कि चार धाम की तर्ज पर साल भर मां पूर्णा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकें. वहीं मंदिर समिति मां पूर्णा के श्रद्धालुओं की भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं.

Tags: Champawat News, CM Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand news



Source link

Enable Notifications OK No thanks