आर. माधवन बोले- ऐक्टर्स फिल्मों में नहीं देते पूरा वक्त, जवाब देते हुए यह बोल गए अक्षय कुमार


आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान माधवन ने अपनी फिल्म की तैयारी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा हाल और रीमेक चलन पर काफी खुलकर बातचीत की है। ‘रहना है तेरे दिल में’ ऐक्टर ने साफ कह दिया है कि अब पर्दे पर ‘तनु वेड्स मनु’ से मनु का किरदार फिर से निभाने में उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसी दौरान माधवन ने यह भी कहा कि आजकल ऐक्टर्स अपनी फिल्मों में उतना वक्त नहीं देते, जिसे बताया जाने लगा कि यह अक्षय कुमार के लिए है जो हाल में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में दिखे थे। हालांकि, अब अक्षय कुमार का भी रिऐक्शन सामने आया है।

40-45 दिन में फिल्म शूटिंग पर बोले आर. माधवन
दरअसल आर. माधवन एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह 40-45 दिन में अपनी फिल्मों की शूटिंग कर लेने वाले सितारों की तुलना उनसे कर रहे हैं जिन्हें अपना प्रॉजेक्ट खत्म करने में एक साल या इससे ज्यादा लगता है। वीडियो में ‘रॉकेट्री’ ऐक्टर कह रहे हैं, ‘जैसे कि पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने वो कैरक्टर में आखिर तक मेंटेन किया है। वो कमाल के दिखते हैं और डांस भी करते हैं। तो मुझे लगता है कि ऐसे एक ऐक्टर का कमिटमेंट होता है, जहां पर फिल्में 3-4 महीने में नहीं बनती, पर वर्षों लग जाते हैं।’


अक्षय कुमार ने कहा- मेरी फिल्में खत्म हो जाती हैं, मैं क्या करूं
जब इस बारे में फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं’ की लॉन्चिंग के मौके पर अक्षय कुमार से माधवन के इसी कॉमेंट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरी फिल्में खत्म हो जाती हैं, मैं क्या करूं। अब एक डायरेक्टर आता है और कहता है आपका काम खत्म। तो अब क्या मैं उससे लड़ूं?’


आनंद एल. रॉय ने कहा- इन्होंने लोगों को गुमराह किया है
इसपर डायरेक्टर आनंद एल. रॉय ने भी कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘इन्होंने तो बोल बोल के ऐसा कर दिया है कि मैं 40-45 दिन में फिल्में खत्म कर देता हूं। पर इनका हिसाब गड़बड़ है। इन्होंने लोगों को गुमराह किया है ये बोलकर। पर 40-45 दिन कौन से वाले, जहां ये सुबह आते हैं और शाम को जब तक काम खत्म न हो तब तक रहते हैं? इनको पता नहीं है कि लोग इनको बोल कर लेके जाते हैं 40-45 दिन, पर होते हैं 80-90 दिन हमारे पास, अगर आप टाइम के हिसाब से कैलकुलेट करें तो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये हमारे साथ आके लूडो खेल सकते हैं, इतना टाइम होता है इनके पास।’


माधवन बोले- पब्लिक हमें कभी माफ नहीं करेगी
बता दें कि हाल ही में माधवन ने बॉलिवुड में रीमेक और सीक्वल के चलन पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘यदि हम कोई सीक्वल बनाएं भी तो उसकी वजह पैसों के अलावा कुछ और होनी चाहिए। अगर वैसी स्क्रिप्ट न हो तो समझिए पब्लिक हमें कभी माफ नहीं करेगी। मैंने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के वक्त भी कहा था कि अगर हम सीक्वल बना रहे हैं, तो जिसने पहली फिल्म न भी देखी हो, उसे भी ये पसंद आनी चाहिए, तभी हमारी फिल्म सक्सेसफुल होगी।’

‘रीमेक बनाकर लोग गलतियां कर रहे हैं’
उन्होंने कहा था कि ये रीमेक बनाकर लोग गलतियां कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा नहीं है कि जो फिल्म साउथ में रिलीज हो रही है, उसे नॉर्थ में लोग नहीं देख रहे हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks