राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया में मिला मौका… बोले- यह सपने के सच होने जैसा है


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (India Tour Of Ireland) का ऐलान कर दिया है. टीम में पहली बार राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को शामिल किया गया है. राहुल ने हाल में आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. टीम इंडिया को आयरलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है. राहुल त्रिपाठी पहली बार टीम में चुने जाने से बेहद खुश हैं. उन्होंने इसे सपने के सच होने जैसा बताया है.

31 वर्षीय राहुल त्रिपाठी आईपीएल (Indian Premier League) के इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक कुल 1798 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मनन वोहरा हैं जिन्होंने 1073 रन जुटाए हैं. 798 रन के साथ मानविंदर बिस्ला तीसरे नंबर पर विराजमान हैं. आईपीएल 2022 में राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 413 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.24 रहा.

यह भी पढ़ें:‘पहली बार मेरे मन में संन्यास का विचार उस समय आया जब राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट को अलविदा कहा था’

हार्दिक पंड्या अब संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम घोषित; जानें- किसे मिला मौका?

टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल होने के बाद राहुल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है. यह सपना सच होने जैसा है. मैं इसकी सराहना करता हूं. मुझे खुशी है कि चयनकर्ताओं ने मुझपर विश्वास जताया. मुझे मेरी मेहनत का फल मिला है. मुझे यदि खेलने का मौका मिला तो, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.’

आयरलैंड दौरे के लिए 2 टी20 मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

Tags: Indian Cricket Team, Rahul Tripathi, SRH, Sunrisers Hyderabad, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks