Rajasthan Police Constable Exam 2022: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन, नोट कर लें पूरा टाइमटेबल


नई द‍िल्‍ली. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam 2022) हेतु रेलवे प्रशासन की ओर से परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन क‍िया जा रहा है. उदयपुर–जयपुर–उदयपुर (Udaipur-Jaipur-Udaipur) के मध्य (01 ट्रिप) परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा (Exam Special Train) का संचालन किया जा रहा है. इससे पहले कोटा-जयपुर और जयपुर-द‍िल्‍ली रूट के ल‍िए भी परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं (Jaipur-Delhi Exam Unreserved Special Train) का संचालन क‍िया गया.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक ट्रेन संख्या 09611, उदयपुर–जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.05.22 को उदयपुर से 23.50 बजे रवाना होकर दिनांक 15.05.22 को 07.50 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09612, जयपुर–उदयपुर परीक्षा स्पेशल दिनांक 15.05.22 को जयपुर से 09.10 बजे रवाना होकर 18.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

मार्ग में यह रेलसेवा राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 08 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 कोच होंगे.

Rajasthan Police Constable Exam 2022: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, कोटा-जयपुर के बीच कल से चलेंगी ये परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें 

इस बीच देखा जाए तो एनडब्‍लूआर की ओर से कोटा–जयपुर–कोटा के मध्य भी 04 ट्रिप परीक्षा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 09819, कोटा–जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.05.22 से 16.05.22 तक (04 ट्रिप) कोटा से 18.50 बजे रवाना होकर 23.20 बजे जयपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09820, जयपुर–कोटा परीक्षा स्पेशल दिनांक 14.05.22 से 17.05.22 तक (04 ट्रिप) जयपुर से मध्य रात्रि 00.05 बजे रवाना होकर 05.05 बजे कोटा पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा लाखेरी, इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बनस्थली निवाई, चाकसू एवं दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 14 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड कोचों सहित कुल 16 कोच होंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railways, North Western Railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks