राजू श्रीवास्‍तव: कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई कि तालियां बजाते हुए लोग रोने लगे…!!


कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई कि लोग रोने लगे, तालियां बजाते हुए… रहमान फारिस की लिखी ये लाइन आज बरबस जेहन में आ जाती है। पूरे 42 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद कॉमिडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव की विदाई से हर कोई सकते में है। उनकी कॉमिडी पर जो लोग हंस-हंस के लोटपोट हुआ करते थे, आज उन सभी की आंखें नम हैं। वाकई यकीन नहीं आ रहा कि राजू हमारे बीच नहीं रहे। अपनी हंसोड़ हरकतों, मिमिक्री और रोजमर्रा की घटनाओं से लोगों को हंसाने वाले उस आम से लड़के के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि आगे चलकर एक दिन वो मनोरंजन जगत में कॉमिडी का किंग बनेगा। बचपन में राजू क्लास में वो टीचर्स की नकल करते थे, पूरी क्लास हंसती थी। कई बार इस कारण सजा भी मिली, लेकिन राजू ने हंसाना नहीं छोड़ा। स्कूल में होने वाले क्रिकेट मैच में उनकी बड़ी पूछ हुआ करती थी, क्योंकि उन जैसी कॉमेंट्री कोई कर ही नहीं पाता था। अपने एक इंटरव्यू में राजू ने हमें बताया था कि पहले परिवार और फिर परिचित और उसके बाद कानपुर में जब भी किसी के घर बर्थडे या कोई और फंक्शन होता, उन्‍हें को मिमिक्री के लिए बुलाया जाता। मिमिक्री करते-करते वह जमीन पर लेट जाया करते थे और तब मां कसकर डांट लगाया करती थी।

Raju Srivastav जिंदगी जीने की कला में माहिर थे। यही कारण है कि जीवन की विसंगतियों और विडंबनाओं को हास्य में पिरोकर जब वे परफॉर्म करते, तो लोगों के चेहरे पर हंसी होती, मगर बात दिल तक उतर जाती। हरदिल अजीज कॉमेडी किंग राजू भले आज हमारे बीच नहीं रहे, मगर उन्हें कभी भुलाया न जा सकेगा। गुरुवार, 22 सितंबर को राजू पंचतत्‍व में विलीन हो गए। उन्‍हें हंसाने की कला आती थी और यकीन है कि वह अब दूसरी दुनिया में भी मंच सजाकर सबको लोटपोट करेंगे। महज 58 साल में दुनिया छोड़कर गए राजू श्रीवास्तव की पहचान सिर्फ एक कॉमेडियन की नहीं है। वह एक बेहद जहीन शख्‍स‍ियत के मालिक थे। वो जो अपनों के लिए हर पल मौजूद रहता था।

Raju Srivastav Funeral: पंचतत्‍व में विलीन हुए राजू श्रीवास्‍तव, आंखों में आंसू समेटे भाई ने दी मुखाग्‍न‍ि
मां चाहती थी IAS/IPS बने बेटा
कानुपर में 25 दिसंबर 1963 को पैदा हुए राजू श्रीवास्‍तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव अपने इलाके में बलई काका के नाम से लोकप्रिय कवि थे। राजू की मां चाहती थीं कि उनका बेटा आईपीएस या आईएएस अधिकारी बनें, मगर राजू को तो कॉमिडी की धुन सवार थी। फिल्म ‘शोले’ ने राजू की जिंदगी बदल दी। उन्होंने ‘शोले’ के अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स की मिमिक्री करनी शुरू कर दी और उसी के साथ हुआ उनके आस-पास के इलाकों में स्टेज शोज का सिलसिला शुरू। मगर राजू तो कॉमिडी की दुनिया में छा जाने का सपना देख रहे थे और इसीलिए वे मुंबई आ गए।

50 रुपये की जरूरत और अमिताभ बच्‍चन
मुंबई में रोजमर्रा के खर्चों के लिए उन्हें थोड़े पैसे भेजे जाते थे, मगर जब वे कम पड़ने लगे, तो राजू ने ऑटो चलाना शुरू किया। उन्होंने बताया था, ‘ऑटो चलाते हुए अक्‍सर मैं अपने पैसेंजर को मिमिक्री कर के हंसाया करता था। ऐसे ही एक पैसेंजर के जरिए मुझे एक शो मिला। उस शो के मुझे बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) की मिमिक्री करने के 50 रुपये मिले थे। उस जमाने में पचास रुपये बहुत हुआ करते थे।’ इसे किस्मत की विंडबना ही कहना होगा कि जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से जाने जाने वाले राजू को हाल ही में जब हॉस्पिटलाइज किया गया, तो बिग बी ने अपनी आवाज में शुभकामनाओं वाला एक वॉइस नोट भेजा था।

Raju Srivastav Postmortem: राजू श्रीवास्तव का बिना चीर-फाड़ हुआ एम्स में पोस्टमॉर्टम, जानें क्यों किया गया ऐसा
लाफ्टर चैलेंज से पहले टी टाइम मनोरंजन किया
छोटे पर्दे पर 2005 में आए ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में गजोधर भैया के नाम से मशहूर हुए राजू इससे पहले 1998 में दूरदर्शन पर दोपहर साढ़े तीन बजे टी टाइम मनोरंजन में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुके थे। राजू ने बताया था, ‘जब मैं मुंबई आया, तो हम जैसे स्टैंडअप कमीडियन के लिए जॉनी भाई (जॉनी लीवर) कॉमिडी के बेताज बादशाह हुआ करते थे। मैं जब मुंबई में उनसे मिला, तो मुझे लगा मेरा सपना पूरा हुआ। जॉनी भाई ने मुझे काफी गाइड और सपोर्ट किया।’ राजू को काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि लाफ्टर चैलेंज में आने से पहले उनके हंसो और हंसाओ और राजू आला जैसे कैसेट्स काफी लोकप्रिय हो चुके थे। कई मंचों पर उन्होंने स्टैंड अप कॉमिडी भी की, मगर फिल्मों में मौका पाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब काम नहीं मिलता, तो राजू छोटी-मोटी बर्थ डे पार्टी में 100-50 रुपये की मिमिक्री कर गुजारा किया करते थे। मगर फिर लाफ्टर चैलेंज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस स्टैंड अप कॉमिडी शो में भले राजू उपविजेता रहे, मगर उनकी कॉमिडी ने सभी को हंसाया-गुदगुदाया। उसके बाद उन्हें पलट कर देखने की जरूरत न पड़ी।

कई फिल्मों और टीवी शोज से हंसाया-गुदगुदाया
करियर की शुरुआत में राजू सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में ट्रक क्लीनर की छोटी-सी भूमिका में नजर आए। उसके बाद उन्होंने ‘तेजाब’, ‘बाजीगर’, ‘अभय’, ‘मिस्टर आजाद’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ और ‘फिरंगी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। छोटे पर्दे पर उन्होंने ‘शक्तिमान’, ‘राजू हाजिर हो’, ‘कॉमिडी का हंसीपुर’, ‘कॉमिडी का महा मुकाबला’, ‘बिग बॉस’, ‘कॉमिडी सर्कस’, और ‘कॉमिडी नाईटस विद कपिल’ में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। राजू के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं, जबकि बेटा आयुष्मान अभी कॉलेज में पढ़ रहा है।

Raju Srivastav Comedy: यूं ही ‘कॉमेडी किंग’ नहीं थे राजू श्रीवास्तव, ये 8 वीडियो हैं उनके हुनर का सबूत
राजू मेरा हुकुम का इक्का साबित हुआ -शेखर सुमन
शेखर सुमन कहते हैं, ‘राजू को मैं पिछले 20-25 सालों से जानता हूं। अनगिनत यादें जुड़ी हैं। उससे मुझे अधिकारी ब्रदर्स के मार्कंड अधिकारी ने मिलवाया था। मार्कंड राजू को बहुत पसंद करते थे। अक्सर वे राजू को अपने ऑफिस बुला लेते थे और उसके बाद राजू की मिमिक्री का सिलसिला शुरू होता और हम लोग खूब हंसते थे। मुझे याद है। 1994 की बात है। मैं निर्देशक विनोद पांडे के सीरियल रिपोर्टर की शूटिंग कर रहा था और नाईट शिफ्ट थी। विनोद ने मुझे दस पन्ने का सीन पकड़ाते हुए कहा, सुबह पांच बजे तक की शिफ्ट है और ये सीन तुमको एक टेक में ओके करना है। बहुत कम समय बचा था। मैंने उनसे पूछा साथ में को-स्टार कौन है? तो वे बोले राजू श्रीवास्तव। हमने सीन शुरू किया और मैं आपको बता नहीं सकता कि पांच बजने में पांच मिनट बाकी थे और हमने वो सीन वन टेक में ओके कर दिया, तो ये था अभिनय के मामले में राजू की स्पॉनटेनिटी का कमाल। वो मुझे भैया कह कर पुकारा करता था। जब मैं द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का जज बना, तो राजू मेरे पास आया। वो बहुत दुविधा में था। उसने कहा, भैया मैं इस शो में भाग लूं या नहीं? क्योंकि इसमें आने वाले सभी प्रतिभागी नए हैं और मेरी अपनी एक पहचान है। फिर अगर मैं विनर साबित नहीं हुआ, तो कहीं मेरे करियर को नुकसान न पहुंचे। मैंने उसे सलाह दी कि उसे इस शो में जरूर भाग लेना चाहिए, क्योंकि इससे वो नैशनल लेवल की ख्याति पा सकेगा।’

Raju Srivastava Death News: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में निधन, 42 दिनों तक मौत से लड़ते रहे

शेख आगे कहते हैं, ‘मुझे याद है शो के दूसरे जज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस समय प्रतिभागी रहे भगवंत सिंह मान की बहुत तारीफ की थी, मगर मैंने उनसे कहा कि मेरा हुकुम का इक्का राजू श्रीवास्तव साबित होगा। वाकई राजू गजोधर भैया के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ। ये बात अलग है कि किन्हीं कारणों से एहसान कुरैशी और सुनील पाल आगे निकल गए और राजू सेकंड रनर अप रहा, मगर उसने हर तरह से लोगों का दिल जीता। उस शो के बाद वो मेरे काफी करीब आ गया। हम अक्सर इवेंट्स, फंक्शन्स और निजी रूप से भी मिलते थे। वो हमेशा मुझसे बहुत ही प्रेम से मिलता था। अभी हाल ही में 15 दिन पहले लाफ्टर चैलेंज की शूटिंग में हम दोनों ही सरपंच के रूप में आए। तब वो मुझे मिला और मुझे वो काफी कमजोर लगा। उसके हाथ कांप रहे थे। मैंने उससे पूछा भी कि उसकी तबीयत तो ठीक है? तो उसने कहा, सब ठीक है और उसके 15 दिन बाद मुझे शॉकिंग न्यूज मिली कि वो अस्पताल में गंभीर अवस्था में है।’

Raju Srivastav Wife: राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद पत्नी शिखा का रो-रोकर बुरा हाल, कहा- वो आखिर तक लड़ते रहे
घर लेने में पैसे कम पड़े, तो राजू भाई ने मदद की -एहसान कुरैशी
जानेमाने कॉमेडियन और लाफ्टर चैलेंज के साथी एहसान कुरैशी भी राजू श्रीवास्‍तव को यादकर इमोशनल हो जाते हैं। वह कहते हैं, ‘राजू भाई से मेरी पहली मुलाकात सालों पहले द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के दौरान हुई थी। मैं जब उनसे मिला, तो वे मेरे लिए बहुत बड़ी हस्ती थे। उनके हंसो और हंसाओ, राजू आला रे जैसे कई कैसेट्स आ चुके थे। वे सलमान खान, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके थे। उसी शो के दौरान हम लोगों में काफी लगाव हो गया और फिर संजोग देखिए आगे चलकर हम ओशिवारा-अंधेरी में पड़ोसी भी बन बैठे। मैं कैसे भूल सकता हूं, जब मैं ओशिवारा में अपना घर खरीद रहा था, तो मुझे कुछ पैसे कम पड़ रहे थे। तब राजू भाई ही वो शख्स थे, जिन्होंने मुझे घर खरीदने में मदद की। वो जब भी घर आते, मैं उनसे कहता, मेरे घर में आपका भी योगदान है, तो वे कहते, ऐसा मत कहो।’

Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव को आखिरी विदाई, बॉलीवुड के लोगों ने क्या कहा

एहसान कुरैशी बताते हैं, ‘हम दोनों के बीच बेहद ही पारिवारिक संबंध हैं। मेरा भी एक बेटा और बेटी है और उनका भी। उन्हें अपनी बेटी की शादी का बहुत अरमान है। वे बड़े परिवार प्रेमी हैं। उनके 6 भाई हैं। अक्सर वो अपने भाइयों और परिवार के टेंशन मुझसे शेयर किया करते हैं। हम लोगों का काफी मिलना-जुलना है। हाल ही में हुनर हाट नामक एक बड़े इवेंट में हम दोनों को अवॉर्ड मिला था और मैं तभी उनसे मिला। वे मुझे थोड़े वीक लगे, तो मैंने उनसे पूछा कि इतने कमजोर क्यों लग रहे हैं, तो उन्होंने कहा, डायटिंग कर रहा हूं। मगर तब सोचा तक नहीं था कि उन्हें न केवल दिल का दौरा पड़ेगा बल्कि उनका ब्रेन भी डेड हो जाएगा।’

Raju Srivastav Death Reason: राजू श्रीवास्‍तव की मौत कैसे हुई, भतीजे कुशल ने बताया अचानक क्‍या हो गया?
जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं, ढिंढोरा नहीं पीटते -सुनील पाल
कॉमेडियन सुनील पाल कहते हैं, ‘मैं जब सन 1995 में राजू भाई से मिला, तो मेरे लिए वो स्टार थे। उनकी स्टैंड अप कॉमिडी और कैसेट्स हमारी हास्य कलाकारों की जमात में काफी लोकप्रिय थी। मुझे उनसे उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने मिलाया था। उनसे मिलते ही मैं तो उनका मुरीद हो गया। राजू भाई की खासियत है कि हमारी जमात से जो भी उनसे मिलने जाता, वे उसे कन्वेंस और खाना जरूर देते हैं। वे जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद करते हैं, मगर कभी ढिंढोरा नहीं पीटते। उनके साथ जब लाफ्टर चैलेंज करने का मौका मिला, मुझे तब भी लगा था कि वे उस शो के जज बनने योग्य थे। वे तो प्रतिभा का भंडार हैं। मैं उनसे नियमित रूप से मिलता हूं। अभी दो हफ्ते पहले मेरा उनसे मिलना हुआ। मैं गोविंदा की मिमिक्री करने वाले एक आर्टिस्ट को उनसे मिलाने ले गया। वे उस आर्टिस्ट की मिमिक्री सुनकर इतना ज्यादा खुश हुए कि उन्होंने झट से 2000 रुपये निकाल कर उसे दिए। हमारी जमात के लिए तो वे बहुत बड़े आधार स्तंभ हैं। मैं उन्हें अपना फ्रेंड, फिलोसफर,गाइड सभी कुछ मानता हूं।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks