Rajya Sabha Elections: अब भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी, कटारिया बोले- कांग्रेस विधायक संपर्क में, नाम नहीं बताऊंगा 


ख़बर सुनें

राजस्थान में दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है। हालांकि, पार्टी का कहना है कि प्रशिक्षण शिविर के लिए विधायकों को रिजॉर्ट में रखा गया है। उधर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के एक बयान ने प्रदेश का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ा दिया है। कटारिया ने सोमवार को दावा कि कई कांग्रेसी और निर्दलीय विधायक उनके संपर्क में हैं। भाजपा दूसरी सीट जीतने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।

जामड़ोली के रिजोर्ट में रहेंगे भाजपा विधायक 
भाजपा विधायकों को जयपुर के नजदीक जामड़ोली के फाइव स्टार होटल में रखा गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि, यहां विधायकों को राज्यसभा चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। हालांकि, यह साफ है कि क्रॉस वोटिंग के डर से भाजपा ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है। अब सभी विधायक दस जून तक यहां रहेंगे। इसी दिन राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।

 

बाड़ेबंदी में शामिल होने से विधायकों का इंकार 
भाजपा ने अपने सभी 71 विधायकों को प्रदेश कार्यालय आने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई विधायक नहीं पहुंचे। विधायकों को रिजोर्ट ले जाने के लिए 12:30 बजे से दो बसें कार्यालय के बाहर आकर खड़ी हो गईं थी। विधायकों की संख्या कम होने के कारण उन्हें एक बस से ही रिजोर्ट रवाना किया गया। इस दौरान एक बस खाली रही। सूत्रों के अनुसार विधायक बाड़ेबंदी के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि हमें किसी बात का डर ही नहीं है तो बाड़ेबंदी क्यों की जा रही है। हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि जो विधायक अभी रिजोर्ट नहीं पहुंचे हैं, वह खुद वहां पहुंच जाएंगे।

क्या बोले नेता प्रतिपक्ष कटारिया? 
कटारिया ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना मतलब के बहुमत की बात कह रहे हैं। विधायकों को बुलाकर सीएम अपने साथ विमान में ले ले जाएं तो इसका मतलब यह नहीं कि उनकी नाराजगी दूर हो गई है। कई कांग्रेसी और निर्दलीय विधायक महीने भर से हमारे संपर्क में हैं, उनसे हमारा संपर्क बना हुआ है। बाड़ेबंदी में रह रहे कांग्रेस विधायक ही दस जून को सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। सरकार पुलिस के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, ऐसे में विधायकों के नाम बताने की गलती नहीं करुंगा। विधायकों की नाराजगी से कांग्रेस बुरी तरह डरी हुई है।  

पूर्व सीएम वसुंधरा को जानकारी नहीं 
सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके स्टाफ को विधायकों को रिजोर्ट ले जाने की जानकारी नहीं दी गई। स्टाफ द्वारा जानकारी मांगने पर भी समय और विधायकों के रुकने की व्यवस्था के बारे में नहीं बताया गया है। कहा जा रहा है कि जो विधायक रिजोर्ट पहुंचे है वह वसुंधरा राजे से मुलाकात करने के बाद ही वहां गए हैं। राजे ने कई विधायकों को रिजोर्ट जाने के लिए कहा है।   

कौन हैं राज्यसभा के लिए उम्मीदवार 
राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक उम्मीदवार उतारा है। घनश्याम तिवाड़ी भाजपा के उम्मीदवार हैं। प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा हरियाणा से निर्दलीय सांसद सुभाष चंद्रा इस बार भाजपा के समर्थन से राजस्थान में किस्मत आजमाएंगे। चंद्रा का कार्यकाल दो अगस्त को पूरा हो रहा है। 

विस्तार

राजस्थान में दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है। हालांकि, पार्टी का कहना है कि प्रशिक्षण शिविर के लिए विधायकों को रिजॉर्ट में रखा गया है। उधर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के एक बयान ने प्रदेश का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ा दिया है। कटारिया ने सोमवार को दावा कि कई कांग्रेसी और निर्दलीय विधायक उनके संपर्क में हैं। भाजपा दूसरी सीट जीतने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks