राकेश झुनझुनवाला ने 10 स्टॉक से अपनी हिस्सेदारी कम की, पोर्टफोलियो में एक नया शेयर जोड़ा, पढ़िए डिटेल अपडेट


हाइलाइट्स

जून में समाप्त तिमाही में बिग बुल के पोर्टफोलियो में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
राकेश झुनझुनवाला ने Escorts Kubota Ltd में फिर से रीइंटर किया है.
झुनझुनवाला ने इस ऑटो कम्पोनेंट कंपनी में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

मुंबई. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का अपडेट शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न सामने आ गया है. जून में समाप्त तिमाही में बिग बुल के पोर्टफोलियो में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अपने पोर्टफोलियो में शामिल 10 स्टॉक से उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कर ली है या पूरी तरह बाहर निकल गए हैं. वहीं, एक नई कंपनी उनकी लिस्ट में जुड़ी है.

बिग बुल के पोर्टफोलियो में जो नया स्टॉक शामिल हुआ है उसमें से वे जनवरी-मार्च के दौरान बाहर निकल गए थे. अब उन्होंने फिर से कृषि उपकरण / औद्योगिक ऑटो प्रमुख, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (Escorts Kubota Ltd) में फिर से रीइंटर किया है. झुनझुनवाला ने इस ऑटो कम्पोनेंट कंपनी में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. दिसंबर 2021 के अंत में, झुनझुनवाला की हिस्सेदारी इस कंपनी में 5.4 फीसदी थी. अब, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी का कुल वैल्यू 300 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें- Stock Tips: ब्रोकरेज हाउस ने फंडामेटली मजबूत 4 शेयर खरीदने की दी सलाह, बताया टार्गेट प्राइस

अच्छे मानसून का फायदा मिलेगा
मेटल और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ, विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छे मानसून से ट्रैक्टर की बिक्री में वृद्धि के साथ कृषि उपकरणों की मांग बढ़नी चाहिए. प्रवीण डालमिया, संस्थापक और निदेशक, मनोज डालमिया ने कहा, “भारत में इस बार अब तक अच्छी बारिश हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में बढ़ोतरी के साथ-साथ क्रेडिट में भी बढ़ोतरी देखी गई है. यह कृषि से संबंधित स्टॉक के लिए अच्छी खबर है.”  विशेषज्ञों का मानना है कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा इंडस्ट्रियल ऑटो कंपोनेंट निर्माण क्षेत्र में एक मजबूत नाम है.

राइट रिसर्च के संस्थापक सोनम श्रीवास्तव ने कहा, “इंडस्ट्रियल ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक हेल्थी स्टॉक होने के नाते, एस्कॉर्ट्स की भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुत उज्ज्वल संभावनाएं हैं. हालांकि, स्टॉक ने इस तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है और झुनझुनवाला के सपोर्ट के बावजूद इसमें करेक्शन देखा गया है.”

किन कंपनियों से बाहर निकले बिग बुल
आंकड़ों के मुताबिक, जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान, राकेश झुनझुनवाला ने National Aluminium Company, Indiabulls Real Estate Ltd, Delta Corp और TV18 Broadcast से अपनी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम कर ली है या पूरी तरह बाहर निकल गए है.

यह भी पढ़ें- एलआईसी फॉर्च्यून 500 सूची में शामिल, रिलायंस ने लगाई 51 स्थान की छलांग, देखिए पूरी लिस्ट

जून तिमाही के दौरान जिन अन्य कंपनियों में ‘बिग बुल’ ने अपनी हिस्सेदारी कम की है, वे हैं एनसीसी लिमिटेड, जहां उनकी हिस्सेदारी 0.2 प्रतिशत कम हो गई है. डीबी रियल्टी लिमिटेड, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, टाटा मोटर्स और नज़रा में टेक्नोलॉजीज में उनकी हिस्सेदारी 0.1 फीसदी तक कम हो गई है.

सेबी का नियम
सेबी के नियमों के मुताबिक किसी कंपनी अगर किसी निवेशक की 1 फीसदी या उससे ज्यादा हिस्सेदारी है तो उसके नाम सार्वजनिक करना पड़ता है. इसलिए 1 फीसदी या ज्यादा स्टेक होने पर ही निवेशक का नाम सामने आता है. 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों का नाम सार्वजनिक करना अनिवार्य नहीं है.

मेटल सेक्टर में और दबाव बढ़ेगा
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के डालमिया ने कहा कि हाल ही में मेटल्स, रियल एस्टेट और मीडिया शेयरों में तेजी आई थी, जो अब ओवरवैल्यूड माने जा रहे हैं. वैश्विक बाधाओं के कारण मेटल सेक्टर दबाव में हैं और निकट भविष्य में प्रेसर और बढ़ सकता है.

Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Share market, Stock return, Tata Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks