राकेश झुनझुनवाला को 1,200 करोड़ की चपत, इस शेयर ने दिया बड़ा झटका, 5 दिन से लगातार गिर रहा  


नई दिल्ली. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने कई कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी ले रखी है. पिछले काफी समय से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में उनके पसंदीदा शेयरों में आई गिरावट की वजह से उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे ही एक शेयर में आई गिरावट की वजह से उन्हें 1,200 करोड़ रुपये की तगड़ी चपत लगी है.

ये शेयर है टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड. यह स्टॉक बिग बुल के पसंदीदा शेयरों में से है. इस हफ्ते यह शेयर लगातार गिरावट की मार झेल रहा है. पिछले 5 कारोबारी सत्र में टाइटन का शेयर 12 फीसदी लुढ़क चुका है.

ये भी पढ़ें- Axis Mutual Fund: सेबी कर रहा नियमों के उल्लंघन की जांच, दो फंड मैनेजर कर रहे थे हेराफेरी

जनवरी से अब तक 13 फीसदी लुढ़क चुका है शेयर
इस साल जनवरी से अब तक टाइटन के शेयर में करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. तब से अब तक इस शेयर के भाव में 300 रुपये से ज्यादा की कमी आई है. इसका असर राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ पर पड़ा है. इस वजह से उनका नेटवर्थ 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया है.

झुनझुनवाला दंपत्ति की 5 फीसदी है हिस्सेदारी
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला दंपत्ति ने इस कंपनी के शेयर बेचे भी हैं. उनकी हिस्सेदारी 5.09 फीसदी से घटकर 5.05 फीसदी हो गई है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,53,10,395 शेयर (3.98 फीसदी) हैं जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास  95,40,575 शेयर (1.07 फीसदी) हैं. 3 जनवरी, 2022 को एनएसई पर टाइटन के शेयर का भाव 2,523.85 रुपये था. 6 मई, 2022 को इसका भाव 2,215.15 रुपये पर आ गया. जनवरी से अब तक इसमें 308.70 रुपये की गिरावट आ चुकी है. मार्च 2022 तिमाही में टाइटन का शुद्ध मुनाफा भी 7 फीसदी कम हुआ है.

ये भी पढ़ें- दलाल स्‍ट्रीट में मची भगदड़ के पीछे है इन 5 फैक्‍टर्स का बड़ा हाथ, जानिए इनके बारे में

टाइटन ने अब तक निवेशकों को 31,500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 14 जुलाई, 1995 को कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुई थी. तब इसका भाव 7 रुपये था.

Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Share market, Stock return, Tata

image Source

Enable Notifications OK No thanks