GT vs MI: गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने से 178 रन दूर, मुंबई का कोई बल्लेबाज नहीं लगा अर्धशतक


मुंबई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 51वें मुकाबले में टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 177 रन बनाए हैं. मुंबई का कोई बल्लेबाज मैच में अर्धशतक नहीं जड़ सका. इस महत्वपूर्ण मैच में (GT vs MI) गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. टी20 लीग के 15वें सीजन में गुजरात ने अब तक खेले 10 में से 8 मैच जीते हैं. टीम अभी टेबल में नंबर-1 पर है. वह पहली बार आईपीएल में उतर रही है.

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 74 रन जोड़े. रोहित ने 28 गेंद पर 43 रन बनाए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन भेजा. 5 चौके और 2 छक्के लगाए. यह उनका सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 3 विकेट पर 111 रन हो गया. ईशान ने 29 गेंद पर 45 रन बनाए. 5 चौका और एक छक्का लगाया. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा. सूर्यकुमार यादव इस बार बड़ी पारी नहीं खेल सके. 11 गेंद पर 13 रन बनाकर प्रदीप सांगवान की गेंद पर आउट हुए.

पोलार्ड का खराब खेल जारी

कायरन पोलार्ड एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे टी20 के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 14 गेंद पर सिर्फ 4 रन बना सके. स्ट्राइक रेट सिर्फ 29 का रहा. उन्हें राशिद खान ने आउट किया. 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 120 रन था. 11वें से 15वें के बीच टीम सिर्फ 23 रन बना सकी. हालांकि अंतिम 5 ओवर बल्लेबाजों ने 00 रन बनाकर स्कोर को 170 रन के पार पहुंचाया.

GT vs MI: रोहित शर्मा ने चेला को दिखाई अपनी ताकत, सीजन की सबसे बड़ी पारी खेली

स्टोक्स ने कप्तान बनते ही मचाया कोहराम, ठोका तूफानी शतक, लगातार 6 छक्कों का रिकॉर्ड बनाने से चूके, VIDEO

टिम डेविड और तिलक वर्मा ने अंतिम के ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए. तिलक 16 गेंद पर 21 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. वहीं डेविड 21 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौका और 4 छक्का लगाया.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks