मंशा में खोट: राकेश टिकैत बोले- चुनाव के बाद आंदोलन के लिए तैयार रहें किसान, सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही


संवाद न्यूज एजेंसी, इगलास (अलीगढ़)
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 11 Feb 2022 08:51 PM IST

सार

राकेश टिकैत ने कहा कि बेरोजगारी, जनप्रतिनिधियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के मुद्दे पर भाकियू चुप नहीं बैठेगी। संसद का सत्र चला लेकिन किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की। 

ख़बर सुनें

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को धारा की गढ़ी में किसानों के साथ संवाद कर कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आंदोलन करने के लिए तैयार रहें। कहा कि एमएसपी पर फसलों को खरीदे जाने के लिए कमेटी गठन व कृषि कानूनों समेत किसानों की समस्याओं पर संसद सत्र में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही है। 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, जनप्रतिनिधियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के मुद्दे पर भाकियू चुप नहीं बैठेगी। संसद का सत्र चला लेकिन किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की। किसानों से बात करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही गई थी लेकिन कमेटी नहीं बनी। इससे सरकार की मंशा में खोट लग रहा है। किसान विरोधी काले कानून व किसान विरोधी नीतियों को लेकर विधानसभा चुनाव के बाद लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव के बाद आंदोलन करने के लिए कमर कस लें। बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कुछ छात्र नेता भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता से मिले तथा भाकियू में अपनी आस्था जताई। इस मौके पर टीकम सिंह सूर्यवंशी को भाकियू का जिला प्रवक्ता बनाया गया। भाकियू के राष्ट्रीय महामंत्री राजपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष कमांडो ओपी सिंह, युवा विंग के अध्यक्ष रामकिशोर गौतम, मुकेश कुमार, अमित कुमार, बच्चू सिंह, जगराम सिंह, विजयपाल सिंह, ऐदल सिंह, भूरा उपाध्याय मौजूद रहे। 

डॉ. हरचरन के परिवार के परिवार से मिले टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गोरई गांव पहुंचकर डॉ. हरचरन सिंह के परिवार से मुलाकात की। पिछले दिनों हुए डॉ. हरचरन के असामयिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट कीं। शोक संतप्त परिवार वालों को ढाढ़स बंधाया।

विस्तार

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को धारा की गढ़ी में किसानों के साथ संवाद कर कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आंदोलन करने के लिए तैयार रहें। कहा कि एमएसपी पर फसलों को खरीदे जाने के लिए कमेटी गठन व कृषि कानूनों समेत किसानों की समस्याओं पर संसद सत्र में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही है। 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, जनप्रतिनिधियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के मुद्दे पर भाकियू चुप नहीं बैठेगी। संसद का सत्र चला लेकिन किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की। किसानों से बात करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही गई थी लेकिन कमेटी नहीं बनी। इससे सरकार की मंशा में खोट लग रहा है। किसान विरोधी काले कानून व किसान विरोधी नीतियों को लेकर विधानसभा चुनाव के बाद लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव के बाद आंदोलन करने के लिए कमर कस लें। बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कुछ छात्र नेता भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता से मिले तथा भाकियू में अपनी आस्था जताई। इस मौके पर टीकम सिंह सूर्यवंशी को भाकियू का जिला प्रवक्ता बनाया गया। भाकियू के राष्ट्रीय महामंत्री राजपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष कमांडो ओपी सिंह, युवा विंग के अध्यक्ष रामकिशोर गौतम, मुकेश कुमार, अमित कुमार, बच्चू सिंह, जगराम सिंह, विजयपाल सिंह, ऐदल सिंह, भूरा उपाध्याय मौजूद रहे। 

डॉ. हरचरन के परिवार के परिवार से मिले टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गोरई गांव पहुंचकर डॉ. हरचरन सिंह के परिवार से मुलाकात की। पिछले दिनों हुए डॉ. हरचरन के असामयिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट कीं। शोक संतप्त परिवार वालों को ढाढ़स बंधाया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks