बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग लिव-इन में रह रही हैं राखी सावंत, दुबई से लौट किया है कन्फर्म


टीवी रिऐलिटी स्टार राखी सावंत (Rakhi Sawant) भले ही फिल्मों और टीवी से दूर रहें मगर सुर्खियों में हमेशा बनी रहती हैं। पिछले दिनों राखी ने यह खुलासा किया था कि वह आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब खबर है कि आदिल और राखी दुबई से लौटकर आ गए हैं। हमारे सहयोगी ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक अब दोनों मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

आदिल का है मैसूर और बेंगलुरु में बिजनस
राखी ने इस बात को कन्फर्म करते हुए ETimes को कहा, ‘हां, आदिल और मैं साथ-साथ हैं और एक साथ रहते हैं। आदलि जल्द ही मुंबई में बसने का फैसला ले सकते हैं। हम लोगों ने दुबई ट्रिप के बाद लिव-इन में रहना शुरू कर दिया है।’ आदिल का मैसूर और बेंगलुरु में बिजनस है और अब वह जल्द ही मुंबई में भी अपना बिजनस शुरू करने वाले हैं। राखी ने बताया, ‘आदिल का कार का बिजनस है जिसे वह मुंबई तक फैलाने की योजना बना रहे हैं।’

Rakhi Sawant Boyfriend: राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी ऐक्ट्रेस से हैं 6 साल छोटे, जानिए इनके बारे में सबकुछ
आदिल की एक्स-गर्लफ्रेंड के कॉल पर खूब रोईं थीं राखी
इससे पहले आदिल ने ETimes को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह राखी के साथ मुंबई में एक डांस अकैडेमी खोलना चाहते हैं। इस बारे में राखी ने कहा, ‘हम जल्द ही इसकी पूरी तैयारी कर इस शुरू करने वाले हैं।’ इससे पहले दुबई में जॉइंट इंटरव्यू देते हुए राखी तब परेशान हो गई थीं जब आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना दिलावरी का कॉल आ गया था। राखी ने कहा कि आदिल के इस अफेयर के बारे में सुनकर वह बहुत रोई थीं लेकिन बाद में आदिल ने यह साफ कर दिया कि रोशिना उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks