Rampur Suar assembly Seat Result Live : रामपुर की सुआर विस सीट पर जीत दोहरा पाएगी सपा ! ये है ताजा रुझान


Rampur Suar assembly Seat Result Live : रामपुर जिले की सुआर विधानसभा सीट (Suar vidhan Sabha chunav Result 2022) एक महत्वपूर्ण सीट है. रामपुर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का गृह जनपद है. सुआर विधानसभा सीट से वर्तमान में उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान (SP Mohd Abdullah Azam khan) विधायक हैं. इस सीट से इस बार भी वे मैदान में हैं. जबकि भाजपा ने गठबंधन के कारण यह सीट अपना दल (एस) को दी है. अपना दल (एस) ने यहां हैदर अली खान (BJP Haider Ali Khan) को उतारा है.

कांग्रेस ने राम रक्षा पाल सिंह उर्फ राजा ठाकुर (INC Raja Thakur) को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने अध्यापक शंकर लाल सैनी को उतारा है. शुरुआती रुझान में यहां भाजपा और सपा के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा है. इस सीट पर सपा के सामने अपनी जीत दोहराने की चुनौती है.

2017 में तीसरे स्थान पर थी बसपा

समाजवादी पार्टी के मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान ने 2017 में यहां से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मी सैनी को 53096 मतों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में अब्दुल्लाह ​आजम खान को 106443 वोट मिले थे, जबकि सैनी को 53347 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा के नवाब काजिम अली खान थे, जिन्हें 42233 वोट मिले थे.

2017 के चुनाव में सपा को मिले थे 51.69 % वोट

सुआर सीट से 2017 के चुनाव में सपा का वोट शेयर 51.69 %, बीजेपी का वोट शेयर 25.91% और बसपा का 20.51 प्रतिशत था. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के नावेद काजिम अली खान विधायक चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी को चुनाव हराया था.

आपके शहर से (रामपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: UP Assembly Election 2022, UP Election 2022



Source link

Enable Notifications OK No thanks