Ranji Trophy: हार्दिक ने 6 पारियों में दूसरा शतक जड़ा, 2 साल बाद उतरे खेलने, मुंबई 350 रन के पार


बेंगलुरु. हार्दिक तमोरे (Hardik Tamore) ने फर्स्ट क्लास करियर का अपना दूसरा शतक लगाकर मुंबई को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. हालांकि उप्र के खिलाफ मैच का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा. 5 दिवसीय मैच के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने पहली पारी में 126 ओवर में 6 विकेट पर 368 रन बना लिए हैं. हार्दिक 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 2 साल के बाद फर्स्ट क्लास का काेई मैच खेल रहे हैं. 24 साल के हार्दिक की यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सिर्फ छठी पारी है और वे अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं. वहीं पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 100 रन बनाकर टीम को खराब शुरुआत के बाद संभाला था. उप्र के गेंदबाज दूसरे दिन अब तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं.

मैच के दूसरे दिन बुधवार को मुंबई ने पहली पारी में 5 विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया. हार्दिक तमोरे 51 और शम्स मुलानी 10 रन पर नाबाद थे. दोनों ने छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े. 346 के स्कोर पर मुलानी 50 रन बनाकर करन शर्मा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 130 गेंद का सामना किया. 5 चौके लगाए. मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज पहली पारी में फेल रहे. कप्तान पृथ्वी शॉ खाता तक नहीं खोल सके. वहीं अरमान जाफर ने 10 और सरफराज खान ने 40 रन बनाए.

172 गेंद पर शतक पूरा किया

विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोरे ने 172 गेंद पर शतक पूरा किया. 11 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे फरवरी 2020 के बाद फर्स्ट क्लास का कोई मैच खेल रहे हैं. उनके साथ तानुश कोटियन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का लक्ष्य पहली पारी में कम से कम 400 रन बनाने का होगा. उप्र की बल्लेबाजी बेहद अच्छी है.

ICC Test Rankings: जो रूट बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज, स्मिथ, कोहली और बाबर रह गए पीछे

इससे पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक तामोरे ने 4 फर्स्ट क्लास मैच की 5 पारियों में 40 की औसत से 199 रन बनाए हैं. एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. 113 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यानी उनके पास इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का मौका है. वे लिस्ट-ए के 4 मैच में 83 और टी20 के 2 मैच में 19 रन बना चुके हैं.

Tags: Mumbai, Ranji Trophy, Yashasvi Jaiswal

image Source

Enable Notifications OK No thanks