Ranji Trophy: परवेज रसूल पर लगा था रोलर चोरी करने का आरोप, अब 10 विकेट लेकर जम्मू-कश्मीर को दिलाई जीत


चेन्नई. परवेज रसूल (Parvez Rasool) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने मौजूदा सीजन के (Ranji Trophy) अपने पहले मुकाबले में पुडुचेरी को 8 विकेट से हराया. ऑफ स्पिनर रसूल ने मैच में 10 विकेट झटके. हालांकि पिछले दिनों जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (Jammu and Kashmir Cricket Association) और रसूल के बीच बड़ा विवाद हुआ था. एसोसिएशन ने रसूल पर रोलर चोरी करने का आरोप लगाया था. रसूल ने इसके बाद मामले में बीसीसीआई (BCCI) ने हस्तक्षेप देने का कहा था. हालांकि बाद में मामला निपट गया था.

मैच के चौथे और अंतिम दिन (Jammu Kashmir vs Puducherry) रविवार को पुडुचेरी की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रन बनाकर आउट हो गई. टीम की ओर से कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका. सागर त्रिवेदी ने सबसे अधिक 37 रन बनाए. 33 साल के परवेज रसूल ने 19.5 ओवर में 29 देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट झटका था. पुडुचेरी ने पहली पारी में 343 जबकि जम्मू-कश्मीर ने 426 रन बनाए थे. इस तरह से जम्मू-कश्मीर को 42 रन का लक्ष्य मिला. टीम ने इसे 2 विकेट पर हासिल कर लिया. शुभम 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

IND vs SL: भारत को मिल गया चेतेश्वर पुजारा का विकल्प, टेस्ट सीरीज से पहले धमाका, 165 रन बनाकर दिलाई जीत

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से, 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं मुकाबले

300 विकेट के करीब

परवेज रसूल का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रहा है. वे 83 मैच की 133 पारियों में 29 की औसत से 276 विकेट ले चुके हैं. 85 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 18 बार 5 और 4 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इतना ही नहीं वे बल्ले से भी कमाल कर चुके हैं. 143 पारियों में 38 की औसत से 4838 रन बना चुके हैं. 12 शतक और 20 अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से एक वनडे और एक टी20 का मुकाबला खेला है.

Tags: BCCI, Jammu and kashmir, Parvez Rasool, Puducherry, Ranji Trophy

image Source

Enable Notifications OK No thanks