Ranji Trophy Quarterfinals: ऋद्धिमान साहा की बंगाल रणजी टीम में वापसी, झारखंड के खिलाफ दिखाएंगे दम


कोलकाता. आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की बंगाल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy knockouts) टीम में वापसी हुई है. बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 6 जून से झारखंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी. तीन महीने पहले टेस्ट टीम से दरकिनार किए गए 37 वर्षीय साहा ने रणजी ट्रॉफी के लीग चरण में नहीं खेलने का फैसला किया था.

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी शामिल किया है लेकिन उनकी भागीदारी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंजूरी जरूरी होगी. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ उनके कार्यभार प्रबंधन को देख रहे हैं. वह हालांकि आईपीएल में शानदार लय में हैं. उन्होंने हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए तीन अर्धशतकीय पारी की मदद से 281 रन बनाए हैं.

PBKS v DC: मयंक अग्रवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा

IPL 2022: ऋषभ पंत ने क्यों कहा- अभी सिर्फ 24 साल का हूं? जीत के बाद भी नाखुश दिखे दिल्ली के कप्तान

…तब रेड बॉल क्रिकेट खेलने से किया था इंकार 

इससे पहले साहा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए रेड बॉल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया था. बंगाल टीम में मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) और बाएं हाथ के स्पिनर अंकित मिश्रा को भी जगह मिली है, जिन्होंने अंडर-25 लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया था. अंकित बंगाल टीम में शाहबाज अहमद और प्रदीप्त प्रमाणिक के बाद तीसरे स्पिनर हैं. अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली टीम में पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी भी शामिल हैं.

रणजी क्वार्टर फाइनल के लिए बंगाल की टीम इस प्रकार है:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, अनुस्टुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक रमन, रितिक चटर्जी, सयान शेखर मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, नीलकंठ दास, सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, मोहम्मद कैफ और अंकित मिश्रा.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Mohammed Shami, Ranji Trophy, Wriddhiman saha

image Source

Enable Notifications OK No thanks