Ranji Trophy: सरफराज 82 की औसत से बना रहे रन, द्रविड़-लक्ष्मण पीछे छूटे, टीम का दारोमदार उन्हीं पर


बेंगलुरु. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वे 800 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. 5 दिवसीय फाइनल मुकाबला (Ranji Trophy Final 2022) बुधवार से शुरू हुआ. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 90 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 78 रन बनाए. वहीं सरफराज खान 40 रन बनाकर डटे हुए हैं. ऐसे में मैच अभी बराबरी है. मुंबई ने सबसे अधिक 41 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है. लेकिन इस दौरान 24 साल के सरफराज ने पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ा.

टॉस जीतकर पहले खेले उतरी मुंबई की टीम को कप्तान पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. हालांकि शॉ अर्धशतक लगाने से चूक गए. वे 79 गेंद पर 47 रन बनाकर तेज गेंदबाज पुनित अग्रवाल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद उतरे अरमान जाफर भी फेल रहे. वे 26 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय का शिकार हुए. सुवेद पारकर भी 18 रन बनाकर ऑफ स्पिनर सारांश जैन का शिाकार हुए.

नहीं जड़ सके लगातार चौथा शतक

20 साल के यशस्वी जायवसाल ने पिछली तीनों पारियों में शतक लगाया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वे फिर यह कारनामा करेंगे. लेकिन वे 163 गेंद पर 78 रन बनाकर अनुभव का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 7 चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद सारांश ने मुंबई को हार्दिक तमाेरे के रूप में 5वां झटका दिया. वे 44 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5वें विकेट के लिए सरफराज खान के साथ 43 रन जोड़े. दिन का खेल खत्म होने पर सरफराज 125 गेंद पर 40 और शम्स मुलानी 43 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दाेनों पर दूसरे दिन टीम का स्कोर 350 के पार ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी.

Ranji Trophy: यशस्वी को 3 साल बाद मिला मौका, 4 पारी में 3 शतक जड़े, 450 से अधिक रन ठोके

82 के औसत से बना रहे रन

रणजी ट्रॉफी में 2000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत की बात करें, तो सरफराज खान ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं. उनका औसत लगभग 82 का रहा है. विजय मर्चेंट 98 की औसत के साथ पहले और सचिन तेंदुलकर 87 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 81 और वीवीएस लक्ष्मण ने 80 की औसत से रन बनाए हैं. इस मुकाबले से पहले तक सरफराज ने 24 फर्स्ट क्लास मैच में 81 की औसत से 2351 रन बनाए थे. 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने नाबाद 301 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.

Tags: Mumbai, Rahul Dravid, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan, Vvs laxman, Yashasvi Jaiswal

image Source

Enable Notifications OK No thanks