RBI Recruitment 2022: रिजर्व बैंक में ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, आज है आवेदन करने की आखिर तारीख


RBI Grade B भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें। एप्लीकेशन फॉर्म आज शाम 6 बजे तक ही जमा किया जा सकता है। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का यह शानदार मौका है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू हुई थी।

आरबीआई भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 303 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर्स के कुल 294 पद (ऑफिसर्स ग्रेड बी (डीआर) जनरल – 238 पद, ऑफिसर्स ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर – 31 पद, ऑफिसर्स ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम – 25 पद) और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 09 पद शामिल हैं।

कब होगी परीक्षा?
आरबीआई ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 28 मई से 06 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। आरबीआई फेज-I परीक्षा से उचित समय पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। लिखित परीक्षा में क्वालीफाइ होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

उम्र सीमा
आवेदकों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

RBI भर्ती 2022: जाने कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 6: संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप 7: आपका आवेदन जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउ अपने पास रख लें।

विदेश में पढ़ाई करें, लेकिन स्कैम से बचें

Source link

Enable Notifications OK No thanks