RBSE Board 5th, 8th Result 2022: बोर्ड की 5वीं और 8वीं के नतीजों में लगेगा वक्त, यहां पढ़े लेटेस्ट अपडेट


राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड के कक्षा 5 और 8 के परीक्षा नतीजों (Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022) की घोषणा करेगी। 2022 की परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र शामिल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार अभी रिजल्ट में और अधिक समय लग सकता है। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी।

बोर्ड ने पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की थी और छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया गया था। लेकिन इस साल परीक्षाएं (Rajasthan Board 5th, 8th Exam 2022) ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। कक्षा 8 की परीक्षाएं 27 अप्रैल से 17 मई और कक्षा 5 की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित की गई थी।

Rajasthan Board Results 2022 इन स्टेप्स से कर पाएंगे रिजल्ट चेक

स्टेप 1- रिजल्ट के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब होमपेज पर आरबीएसई 8वीं और 5वीं कक्षा के रिजल्ट 2022 विकल्प पर जाएं।
स्टेप 3- अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- आरबीएसई रिजल्ट को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

छात्र इस बात का ध्यान रखें कि 5वीं और 8वीं परीक्षा में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक है। हालांकि 5वीं कक्षा में किसी छात्र को फेल घोषित नहीं किया जाएगा लेकिन कक्षा 8 के बच्चे कम अंक लाने पर फेल घोषित होंगे और उन्हें आगे प्रमोट नहीं किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की कक्षा 8 की परीक्षा के लिए कुल 12.64 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कक्षा 5 के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

What is Nautical Science : नॉटिकल साइंस में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स

Source link

Enable Notifications OK No thanks