RBSE Board Result 2022: जानें कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट


RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (RBSE 10th, 12th Result 2o22) इस महीने कभी भी जारी किया जा सकता है। 20 लाख से ज्यादा छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र इन्हीं वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10वीं और 12वीं के छात्रों की कॉपियां 22 जिलों में चेक की जाएंगी और इसके लिए करीब 30000 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने आंसर-शीट के मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी थी कि बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को पूरे दायित्व के साथ निभाना है, जो नहीं निभाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2012 तक आयोजित की गई थी।

Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022: ऐसे देख पाएंगे अपना रिजल्ट

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।

क्या है पासिंग मार्क्स
राजस्थान बोर्ड पासिंग मार्क्स (Rajasthan Board Passing Marks) की बात करें, तो स्टूडेंट को आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

Amazing Science Facts: ये हैं विज्ञान के 8 मजेदार रहस्‍य जिन्हें जानकर रह जाएंगे हैरान | NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks