50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Realme Narzo 50A Prime का टीजर Amazon India पर लॉन्च!


Realme Narzo 50A Prime को Amazon India वेबसाइट पर टीज किया गया है। फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, लेकिन कंपनी ने इसे टीज करके इसकी एक झलक पहले ही ग्राहकों के सामने रख दी है। एक टिप्स्टर के मुताबिक, फोन भारत में 30 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। फोन को लेकर ये दावा भी किया गया है कि यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। हाल ही में रियलमी ने इसके बारे में घोषणा की थी कि फोन के साथ चार्जर इसके बॉक्स में ही मिलेगा। पिछले महीने Realme Narzo 50A Prime को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। इंडोनेशियन मॉडल में स्टैंडर्ड 4GB रैम दी गई है और यह दो कलर वेरिएंट्स के साथ दो स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था। 

Amazon India पर Realme Narzo 50A Prime के टीजर में लिखा गया है- मैसिव पावर. माइटी परफॉर्मेंस (Massive Power. Mighty Performance)। टीजर में ये भी लिखा गया है- इमेर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए (Get ready for an immersive viewing experience)। इससे पता लगता है कि फोन में हाइ रेजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 
 

Realme Narzo 50A Prime price

Realme Narzo 50A Prime की भारत में कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। इसके इंडोनेशियन वेरिएंट की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए IDR 1,999,000 (लगभग 10,600 रुपये) है। इसका 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट IDR 2,199,000 (लगभग 11,700 रुपये) में आता है। कंपनी ने इसे फ्लैश ब्लू और फ्लैश ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया है। 
 

Realme Narzo 50A Prime specifications

Realme Narzo 50A Prime के भारतीय मॉडल के बारे में कहा गया है कि यह इंडोनेशियन वेरिएंट के जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च होगा। इंडोनेशियन वेरिएंट में Realme UI R Edition ऑपरेटिव सिस्टम है जो एंड्रयड 11 पर बेस्ड है। फोन में 6.6 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 2,408×1,080 पिक्सल है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में ऑक्टाकोर Unisoc T612 SoC दिया गया है जिसमें 4GB रैम की पेअरिंग है। 

Realme Narzo 50A Prime में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.8 अपर्चर के साथ मोनोक्रॉम पोर्ट्रेट सेंसर के साथ f/2.4 अपर्चर के मैक्रो सेंसर वाला AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का AI सेंसर है।

डिवाइस में 128GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई 8.1mm है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks