WhatsApp और मैसेंजर पर आ रहे हैं फालतू के मैसेज, बस एक क्लिक में ऐसे पाएं छुटकारा


नई दिल्ली| हम में से ज्यादातर लोग फेसबुक, मैसेंजर और वाट्सऐप जैसे पापूलर ऐप्स पर एक्टिव हैं| मैसेंजर में आप हर किसी यूजर को टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं, वहीं आप वाट्सऐप में आप केवल उन यूजर्स को टेक्स्ट करने कर सकते हैं जिनके पास आपका कॉन्टैक्ट नंबर सेव है| अगर आपको व्हाट्सएप या फेसबुक मैसेंजर पर फर्जी मैसेज आ रहे हैं या फिर कोई यूजर्स खामखा आपको मैसेज कॉल करके आपको परेशान कर रहा है तो आप इससे छुटकारा पा सकते हैं| इसका एक सबसे अच्छा तरीका है उस चैट ऑप्शन को म्यूट करना| आप मैसेंजर और व्हाट्सएप पर चैट्स और कॉल्स को इग्नोर करने के लिए आसानी से म्यूट कर सकते हैं|

मैसेंजर पर चैट्स को ऐसे करें म्यूट

स्टेप 1: सबसे पहले मैंसेजर को ओपन करें और उस चैट को सर्च करें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं|
स्टेप 2: अब उस चैट को लॉन्ग प्रेस करके रखें, फिर आपको म्यूट नोटिफिकेशन ऑप्शन की लिस्ट दिखाई देगी उस पर क्लिक करें|
स्टेप 3: इस लिस्ट में आपको म्यूट मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूट कॉल नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा|
स्टेप 4: आप इन दोनो ऑप्शन में से मैसेज या कॉल नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकते हैं|

मैसेंजर में यूजर्स को ‘Ignore Messages’ का ऑप्शन भी मिलता है| इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको उस चैट को लॉन्ग प्रेस करना होगा जिसे सिलेक्ट करने के बाद आपको फालतू मैसेज और कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा| हालांकि, अगर आप उस चैट को अलग से ओपन करते हैं या उसे कोई मैसेज सेंड करते हैं तो उसमें पुराना मैसेज देख सकते हैं|

WhatsApp चैट्स को ऐसे करें म्यूट

स्टेप 1: सबसे पहले वाट्सऐप को ओपन करें और उस चैट को सर्च करें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं|
स्टेप 2: इसमें आपको म्यूट ऑप्शन लिस्ट दिखाई देगी जिसमें 3 ऑप्शन मिलेंगे 8hrs, 1week और Always|इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं|
स्टेप 3: चैट म्यूट करने के बाद आपको फालतू के मैसेज और कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा|

Source link

Enable Notifications OK No thanks