REET 2022 Answer Key: आज जारी हो सकती है रीट परीक्षा की आंसर-की, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड


राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET की आंसर-की (REET 2022 Answer Key) आज या कल में दारी की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान या RBSE द्वारा रीट परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार आंसर-की (REET Answer Key) इस वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले रीट परीक्षा के दो दिन बाद ही चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए थे, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि परीक्षा के एक सप्ताह में रीट की आंसर की जारी कर दी जाएगी। ऐसे में संभावना है कि आज या कल में रीट की आंसर-की जारी कर दी जाएगी।

REET परीक्षा 2 दिन 23 और 24 जुलाई को चार शिफ्टों में लेवल-1 और लेवल-2 के 4 पेपर के लिए आयोजित की गई थी। इस दौरान अलग-अलग सीरीज के 16 पेपर उम्मीदवारों को दिए गए।

रीट परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पेपर 1 के लिए 3 लाख 86 हजार 508 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जबकि पेपर 2 के लिए 12 लाख 57 हजार 738 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।

REET Answer Key 2022 ऐसे करें डाउनलोड

– रीट 2022 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।

– इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए REET 2022 Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।

– अब आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

– अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks