REET 2022 के लिए अब 5 जून तक चलेगी आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई


नवीन वैष्णव, अजमेर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख (REET 2022 Registration Last Date) बढ़ा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोर्ट के आदेश पर अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है। अब अभ्यर्थी 5 जून तक आवेदन कर सकेंगे। रीट परीक्षा- 2022 की समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि रीट परीक्षा (REET 2022 Exam) को लेकर कई अभ्यर्थियों की परिवेदना बोर्ड को मिली थी, जिसमें अभ्यर्थियों ने परीक्षा का आवेदन करने से वंचित होने की बात कही थी।

वहीं, कुछ अभ्यर्थी कोर्ट भी पहुंच गए थे। ऐसे में कोर्ट ने भी अभ्यर्थियों को मौका देने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत अब 5 जून मध्यरात्रि तक के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर अभ्यर्थियों को राहत दी गई है। अब अभ्यर्थी इस दौरान अपना चालान भी जनरेट कर सकेंगे साथ ही आवेदन भी कर पाएंगे।

REET 2022 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होगी। पेपर 1 परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है, जबकि पेपर 2 परीक्षा का समय दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक है। उम्मीदवार 14 जुलाई से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार REET की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

REET 2022 Registration: इन स्टेप्स से करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले आरबीएससई की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
स्टेप 2: यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स भरें और लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें।
स्टेप 3: अब यूजरआईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5: एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

ईमित्र से भरा जाएगा परीक्षा शुल्क
मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा शुल्क का चालान केवल मात्र ईमित्र से ही भरा जाएगा। इसके बाद चालान जनरेट होने पर वेबसाईट पर आवेदन कर पाएंगे। परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 5 जून की रात्रि 12 बजे तक रहेगी। फिलहाल तिथि बढ़ाने का कोई भी विचार नहीं है। ऐसे में जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह नियत तिथि तक आवेदन करें।

RBSE 12th Result 2022: साइंस, कॉमर्स की मेरिट लिस्ट और टॉपर्स के नाम नहीं हुए जारी, जानिए वजह

Source link

Enable Notifications OK No thanks