REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए ह‍िसार से चलेगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों को द‍िया व‍िस्‍तार, जानें सबकुछ


नई द‍िल्‍ली. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Eaxm 2022) की परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से संचाल‍ित ट्रेनों में लगातार जरूरत के मुताब‍िक अलग-अलग श्रेणी के कोचों की बढ़ोतरी की जा रही है. रीट की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोज‍ित होगी. इसके ल‍िए परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा हेतु उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने अब हिसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा को तीन द‍िन के ल‍िए हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार द‍िया है.

REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे ने इन ट्रेनों में क‍िए खास इंतजाम, सीट की नहीं होगी मारामारी, देखें ल‍िस्‍ट 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के मुताब‍िक रेलवे द्वारा रीट परीक्षा के लिए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हिसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

ट्रेन संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.07.22 एवं 23.07.22 (02 ट्रिप) शुक्रवार व शनिवार को हिसार से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.25 बजे प्रस्थान कर 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.07.22 व 24.07.22 (02 ट्रिप) शनिवार व रविवार को खातीपुरा से 19.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे हिसार पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा भिवानी, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, रेवाड़ी, कूण्ड, अटेली, नारनौल, डाबला नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद, ढेहर का बालाजी, जयपुर, गांधीनगर जयपुर व गैटोर जगतपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा को हनुमानगढ़ स्टेशन तक विस्तार
ट्रेन संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.07.22, 23.07.22 व 24.07.22 (03 ट्रिप) को जयपुर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.05 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09706, हनुमानगढ़- सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.07.22, 24.07.22 व 25.07.22 (03 ट्रिप) तको हनुमानगढ़ से 01.50 बजे रवाना हेाकर 12.00 बजे जयपुर पहुंचेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways, REET exam

image Source

Enable Notifications OK No thanks