REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे ने इन ट्रेनों में क‍िए खास इंतजाम, सीट की नहीं होगी मारामारी, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2022) की परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है. गत 17 जुलाई को आयोज‍ित हुई नीट की पर‍ीक्षा के परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे ने संचाल‍ित ट्रेनों में कोच की बढ़ोतरी की. वहीं, अब रीट की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोज‍ित की जा रही है. इसके ल‍िए भी परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा हेतु भारतीय रेलवे की ओर से संचाल‍ित ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

NEET Exam 2022: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, रेलवे ने परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए इन 12 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े अत‍िर‍िक्‍त कोच, देखें ल‍िस्‍ट 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के मुताब‍िक रेलवे द्वारा रीट परीक्षा में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-दिल्ली-जयपुर रेलसेवा में 02 साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

ट्रेन संख्या 14022/14021, जयपुर-दिल्ली-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 20.07.22 से 25.07.22 तथा दिल्ली से दिनांक 21.07.22 से 26.07.22 तक 02 साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

इन ट्रेनों में पहले क‍िए जा चुके हैं इंतजाम
1. ट्रेन संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 31 जुलाई तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. गाडी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 31 जुलाई तक एवं भोपाल से 01 अगस्‍त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 31 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से 28 जुलाई तक एवं दिल्ली से 29 जुलाई तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

5. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-जयपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से 31 जुलाई तक एवं जयपुर से 01 अगस्‍त तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

6.गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में 31 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

7. गाडी संख्या 19735/19736, जयपुर-मारवाड़-जयपुर रेलसेवा में 30 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

8. गाडी संख्या 19721/19722, जयपुर-बयाना-जयपुर रेलसेवा में 31 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

9. गाडी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर से 31 जुलाई तक एवं सादुलपुर से 01 अगस्‍त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

10. गाडी संख्या 14823/14824, जोधपुर-रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 30 जुलाई तक एवं रेवाडी से 01 अगस्‍त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

11. गाडी संख्या 04836/04835, रेवाडी-हिसार-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा में रेवाडी से 30 जुलाई तक एवं हिसार से 01 अगस्‍त तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

12. गाडी संख्या 14825/14826, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 31 जुलाई तक एवं जयपुर से 31 जुलाई तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Neet exam, Northern Railways, REET exam

image Source

Enable Notifications OK No thanks