CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई


शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कल (2 अप्रैल, 2022) से शुरू होने वाले हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा को सीबीटी मोड में आयोजित कराएगी। यह परीक्षा छात्रों को देश भर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एक कॉमन प्लेटफार्म प्रदान करता है।

क्या है CUET परीक्षा?
सीयूईटी परीक्षा का मतलब है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट। यह परीक्षा देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न क्लास 12 के सिलेबस से पूछे जाएंगे। सीयूईटी सिलेबस 12वीं के एनसीईआरटी बुक्स पर आधारित है। परीक्षा की तारीख जल्द ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

CUET 2022 एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

CUET 2022 Registration: ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

इच्छुक छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें।
स्टेप 4: अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें।
स्टेप 5: लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
स्टेप 6: फोटो और साइन अपलोड करें।
स्टेप 7: एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
स्टेप 8: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

पेपर पैटर्न (CUET Paper Pattern)
CUET 2022 एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के अनुसार, पेपर के चार खंड होंगे। CUCET 2022 प्रश्न पत्र में एक अनिवार्य भाषा परीक्षा, दो डोमेन-विशिष्ट परीक्षण और जनरल परीक्षा शामिल होगी।

सेक्शन 1 A लैंग्वेज – परीक्षा की 13 अलग-अलग भाषाओं में से कोई भी भाषा चुनी जा सकती है।
सेक्शन 1 B – लैंग्वेज – सेक्शन 1ए में प्रस्तावित भाषा के अलावा कोई भी 19 भाषाओं में से एक भाषा चुनी जा सकती है।
सेक्शन 2 – डोमेन – एक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी द्वारा वांछित अधिकतम छह (06) डोमेन चुन सकता है। उम्मीदवारों को सेक्शन 2 में भी 50 में से 40 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना है।
सेक्शन 3 – सामान्य परीक्षा – किसी भी ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा प्रोग्राम पेश किए जा रहे हैं जहां एडमिशन के लिए एक कॉमन परीक्षा का उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में उम्मीदवारों को 75 में से 60 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना है।

PM Modi Cabinet Ministers List 2022: कौन हैं वर्तमान में मोदी कैबिनेट के मंत्री? देखें पूरी लिस्ट

Source link

Enable Notifications OK No thanks