JEE Advanced 2022: IIT में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


JEE Advanced 2022 Registration: जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब जल्द ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जेईई मेन 2022 के दूसरे सेशन की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जुलाई को आयोजित होगी और इस परीक्षा के बाद 7 अगस्त से जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है।

वहीं, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 28 अगस्त को होगी और इस साल इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 09 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। फाइनल आंसर की के साथ 11 सितंबर को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

कौन कर सकता है अप्लाई? (JEE Advanced Eligibility)
जेईई एडवांस्ड के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी रैंक जेईई मेन में 2.5 लाख के अंदर है। अगर ये छात्र जेईई एडवांस्ड परीक्षा में पास हो जाते हैं तो इन्हें आईआईटी में एडमिशन मिलता है।

JEE Advanced 2022 Registration इन स्टेप्स से कर सकेंगे

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करनी होगी।
स्टेप 4: इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
स्टेप 5: अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
स्टेप 6: आवेदन फीस जमा करनी होगी।
स्टेप 7: इसके बाद एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, अब बस एक प्रिंट लेकर रखना होगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks