काम की बात: रेंट पर रहने वाले लोगों के लिए राहत, घर बैठे अपडेट करें Aadhaar में अपना एड्रेस, जानिए तरीका


नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर नागरिक के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है. तमाम सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड की सबसे पहले जरूरत पड़ती है. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, सपोर्ट बनवाना हो या फिर रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी लेनी हो, तकरीबन हर जगह आधार नंबर की मांग की जाती है.

यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसे पहचान पत्र और घर के एड्रेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप रेंट के घर में रहते हैं तो आधार कार्ड में एड्रेस बदलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे आधार में अपने घर का पता आसानी से बदलवा सकते हैं. आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) के मुताबिक, घर बैठे आधार में एड्रेस बदलने के लिए सहायक डॉक्यूमेंट या रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करना होगा और उसका पीडीएफ बनाकर अपलोड करना होगा.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में फोटो अच्छी नहीं लग रही है, ऐसे करें अपडेट, जानिए पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन आधार बदलने की प्रक्रिया
>> सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
>> इसके बाद होम पेज पर नजर आ रहे अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें.
>> अब नई विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें और आधार नंबर डालकर लॉग इन करें.
>> इसके बाद आपको मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा. ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं.
>> इसके बाद आपको अपने रेंट एग्रीमेंट को पहले स्कैन करना होगा और उसे पीडीएफ बनाकर अपलोड करना होगा.
>> सारी जानकारी वैरिफाई हो जाने के बाद आधार में नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा.

Tags: Aadhaar, Aadhaar Card, Tips and Tricks

image Source

Enable Notifications OK No thanks