रेनॉल्‍ट KWID MY22 लॉन्च, कम कीमत और शानदार माइलेज है इसकी खूबी


नई दिल्ली. रेनॉल्‍ट ने सोमवार को क्विड का नया एडिशन KWID MY22 लॉन्च कर दिया. कंपनी का कहना है कि यह मॉडल भारतीय बाजार की सभी सुरक्षा जरूरतों को पूरा करता है. यह कार 0.8 लीटर और एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दोनों में उपलब्ध है. शुरुआती शोरूम कीमत (Kwid MY22 Price) 4.49 लाख रुपये है.

Renault Kwid देश में पहली बार साल 2015 में लॉन्च हुई थी. अब तक इस कार की 4,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. अब नई Kwid MY22 रेंज 0.8-लीटर और 1.0-लीटर MT पावरट्रेन, दोनों इंजन (Kwid MY22 engine) ऑप्शन के साथ RXL (O) वैरिएंट की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: अगले 3 महीने में IRCTC देशभर में 70 से ज्‍यादा फूड प्‍लाजा खोलने की तैयारी में

KWID MY22 के फीचर्स

Renault Kwid MY22 में नए फीचर्स (Kwid MY22 Features) हैं. इसमें एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले, वीडियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन फीचर्स के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन मीडियाएनएवी इवोल्यूशन दिया गया है. इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. नई क्विड में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम भी दिए गए हैं. एडजस्टेबल ओआरवीएम के साथ सबसे तंग जगहों में भी पार्क करने में मदद करता है.

सेफ्टी फीचर्स (Kwid MY22 safety features)

Renault Kwid MY22 में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ड्राइवर साइड पायरो और लोड लिमिटर जैसी सेफ्टी फीचर्स लगाए गए हैं. कंपनी का दावा है यह कार सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करती है.

ये भी पढ़ें :  इस App से अब आप भी बनिए RJ, बनाइये अपना रेडियो शो और फ्री में सुनाइये गाने

शानदार कलर ऑप्‍शन

Renault Kwid MY22 में कलर ऑप्शन (Kwid MY22 colour option) में मेटल मस्टर्ड और डुअल टोन में आइस कूल व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ. इसमें नए डुअल टोन फ्लेक्स व्हील्स शामिल हैं. सिंगल टोन में मूनलाइट सिल्वर और जांस्कर ब्लू जैसे रंग शामिल हैं. ARAI टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के मुताबिक Renault Kwid 0.8-लीटर वैरिएंट 22.25 किमी प्रति लीटर (Kwid MY22 Mileage) का माइलेज देती है.

Tags: Auto News, Renault

image Source

Enable Notifications OK No thanks