Retail Inflation: आम आदमी को झटका, खुदरा महंगाई 8 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची


नई दिल्ली. आम आदमी को महंगाई (Inflation) का बड़ा झटका लगा है. दरअसल, खुदरा महंगाई (Retail Inflation) फरवरी में 6.07 फीसदी के साथ 8 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है.  खाद्य प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई तेजी की वजह से फरवरी में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) की दर बढ़कर 6.07 फीसदी पर पहुंच गई है.

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2022 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल इंफ्लेशन की दर 6.07 फीसदी रही. एक साल पहले इसी महीने में यह 5.03 फीसदी रही थी, जबकि जनवरी 2022 में यह 6.01 फीसदी थी.

खाने-पीने की चीजों के दाम में आई बढ़ोतरी रही वजह
आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में खुदरा महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाने-पीने की चीजों के दाम में आई बढ़ोतरी रही. पिछले महीने खाने-पीने से जुड़े उत्पादों की कीमतें 5.89 फीसदी बढ़ीं, जबकि जनवरी में यह 5.43 फीसदी बढ़ी थीं.

ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Saral Pension Plan: इस योजना में निवेश कर पाएं 12000 हजार रुपए तक की पेंशनजानिए डिटेल

फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंची
फरवरी, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 फीसदी पर आ गई. सरकारी आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है. थोक मुद्रास्फीति अप्रैल, 2021 से लगातार 11वें माह 10 फीसदी से ऊंची बनी हुई है. जनवरी 2022 में डब्ल्यूपीआई 12.96 फीसदी थी, जबकि पिछले वर्ष फरवरी में यह 4.83 फीसदी थी. आंकड़ों के अनुसार, फरवरी, 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति कम होकर 8.19 फीसदी पर आ गई जो जनवरी में 10.33 फीसदी थी.

Tags: Business news in hindi, Inflation

image Source

Enable Notifications OK No thanks