खुदरा महंगाई दर: जनवरी में बढ़कर 6.01 फीसदी पर पहुंची, पिछले साल से करीब दो प्रतिशत ज्यादा, जानें क्या है इस तेजी की वजह


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 14 Feb 2022 06:53 PM IST

सार

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक, पिछले महीने खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 5.43 फीसदी पहुंच गई। दिसंबर में यह दर 4.05 फीसदी रही थी। 

प्रतीकात्मक तस्वीर।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

विस्तार

खुदरा महंगाई दर जनवरी में नई ऊंचाई पर पहुंच गई। सरकारी की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, पिछले महीने खाद्य उत्पादों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से खुदरा मंहगाई दर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जनवरी में यह 6.01 फीसदी तक पहुंच गई, जबकि दिसंबर में यह दर 5.66 पर थी। यह आरबीआई की ओर से सालाना आधार पर तय किए गए मुद्रास्फीति लक्ष्य से भी ज्यादा है। 

इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में जहां उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) 5.66 फीसदी था, जबकि जनवरी में यह 4.06 फीसदी पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक, जनवरी 2022 में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 5.43 फीसदी पहुंच गई। दिसंबर में यह दर 4.05 फीसदी रही थी। 

रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर गौर करता है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ खुदरा महंगाई दर चार प्रतिशत पर बनाये रखने की जिम्मेदारी दी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks