सुशांत सिंह राजपूत की बहन के आरोपों के बाद रिया चक्रवर्ती ने किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- ‘अहंकार से ऊपर उठो’


रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक दिन पहले, एक्ट्रेस को वर्कआउट के बाद देखा गया था. वे तब पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दे रही थीं. वे इंस्टाग्राम पर साझा किए अपने पोस्ट में शोर से ऊपर उठने और दयावान होने की बात कह रही हैं. वे लिखती हैं, ‘शोर से ऊपर उठो, अहंकार से ऊपर उठो, इतना ऊपर उठो कि वे केवल तुम पर उंगलियां उठा सकें, क्योंकि आप वहां हैं, जहां वे कभी नहीं हो सकते. आप शांति में हैं.’

रिया आगे लिखती हैं, ‘आप बिना वजह के करुणा महसूस करते हैं. उन्हें सोचने दें. आप संपूर्ण हैं. आप जैसे हैं, वैसे ही प्यारे हैं.’ रिया का यह पोस्ट दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के आरोपों के बाद सामने आया है. प्रियंका ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को बर्बाद करने का आरोप लगाया था. एक्टर के निधन के समय, रिया और सुशांत रिलेशनशिप में थे.

प्रियंका ने इंडिया न्यूज को बताया था, ‘सुशांत सिंह राजपूत का जीवन 2019 से बर्बाद था, क्योंकि रिया चक्रवर्ती ने उनके जीवन में एंट्री कर ली थी. छह दिनों के भीतर, पहली बार मेरे और मेरे भाई के बीच गलतफहमी पैदा हुई थी.’

Rhea Chakraborty, Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput sister statement, Sushant Singh Rajput’s sister blame Rhea Chakraborty,सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती

(फोटो साभार: Instagram@rhea_chakraborty)

प्रियंका ने रिया पर उनके भाई को बर्बाद करने का लगाया आरोप
सुशांत की बहन ने आगे कहा, ‘जिन लोगों ने रिया को बचाया और उनके न्याय की बात की, उन्होंने कभी इस देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात नहीं की, लेकिन सभी रिया के लिए आगे आ गए. सुशांत को बर्बाद करने के लिए आपने रिया को भेजा था.’

प्रियंका ने भाई सुशांत को किया याद
प्रियंका ने सुशांत के काम का जिक्र करते हुए कहा, ‘सुशांत किसी क्लब का हिस्सा नहीं थे, फिर भी वे बहुत अच्छा कर रहे थे. इससे इंडस्ट्री के दूसरे लोग परेशान हो गए. आप जानते हैं कि वे इस पेशे पर निर्भर नहीं थे, सुशांत ने पहले कहा था कि उन्हें अन्य चीजों का हिस्सा बनना पसंद है और इससे इन बड़े लोगों को परेशानी होती है. वे सब उसके पीछे पड़ गए थे.’

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के खिलाफ चार्जशीट की दायर
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए कथित तौर पर ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया है, जिनका 2020 में निधन हो गया था. एनसीबी ने एक चार्जशीट दायर की है, जिसमें रिया और उनके भाई समेत 33 अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है.

Tags: Rhea chakraborty, Sushant singh Rajput

image Source

Enable Notifications OK No thanks