Route Diversion: कल आधी रात से चुनें वैकल्पिक मार्ग, 24 से 26 तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे रहेगा बंद


ख़बर सुनें

मेरठ में कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब 15 जुलाई रात बारह बजे से भारी वाहन और 17 जुलाई की रात से हल्के वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। वहीं, 24 से 26 जुलाई तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भी वाहनों के लिए बंद रहेगा। पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कांवड़ मार्ग पर कट भी बंद किए जा रहे हैं।

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 14 जुलाई की सुबह आठ बजे से 27 जुलाई की रात बारह बजे तक भैसाली बस अड्डा बंद रहेगा। दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली सभी रोडवेज बसों का संचालन सोहराब गेट बस अड्डे से गढ़ रोड शिफ्ट किया गया है। जहां से रोडवेज की बसे डायवर्जन रूट के अनुसार सोहराब गेट बस अड्डे से चलेगी और इसी मार्ग से आएंगी। गांधी आश्रम चौराहे से आगे हापुड़ अड्डे की ओर किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा।

दिल्ली-गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद की ओर ऐसे जाएं
दिल्ली- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद की ओर से जाने वाला समस्त यातायात जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार व देहरादून जाना है। ऐसे वाहन गाजियाबाद से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे डासना इंटरचेंज होते हुए हापुड़ रोड पिलखुवा से गांव निजामपुर तिराहा से हापुड़ बाईपास, ततारपुर तिराहा बाईपास से टियाला अंडर पास से दाहिने मुड़कर मेरठ में प्रवेश करेंगे। मेरठ से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़ से बड़ा मवाना स्थित बस अड्डा पुलिस चौकी से बायें मुड़कर छोटा मवाना पुलिस चौकी से दाहिने मुड़कर बहसूमा, रामराज की सीमा में प्रवेश कर मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर व सहारनपुर की ओर जा सकेंगे।

जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार हरिद्वार, देहरादून की ओर जा सकेंगे। पुलिस चौकी साइलो द्वितीय हापुड़ व टियाला अंडरपास से खरखौदा मेरठ की ओर कोई वाहन आने नहीं दिया जाएगा। जिन वाहनों को केवल मेरठ तक आना है। वह किठौर से  बायें मुड़कर मेरठ की ओर आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Haji Yaqub: 30 मिनट में कुर्क हुई सौ करोड़ की मीट फैक्टरी, कार्टूनिस्ट पर 51 करोड़ के इनाम से विवादों में रहे थे याकूब

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
दिल्ली, गौतमबुद्धनगर गाजियाबाद से आने वाला यातायात यदि किसी भूल-चूक से मेरठ की ओर आ जाता है तो उसे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर कट अंडरपास से हापुड़ रोड पर थाना भोजपुर के सामने से होते हुए पुलिस की साईलो द्वितीय से दाहिने मुड़कर टियाला अंडरपास होते हुए किठौर होते हुए मेरठ की ओर भेज दिया जाएगा।

ऐसे जाएं मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर
मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ से होकर देहरादून हरिद्वार सहारनपुर व मुजफ्फरनगर बिजनौर की ओर जाना है, ऐसे वाहन हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की पुलिस चौकी नानपुर से गढ़ रोड से प्रवेश कर मेरठ की सीमा में थाना किठौर के रास्ते से डिग्गी तिराहा से दाहिने मुड़कर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सामने होते हुए जेलचुंगी चौराहे से दाहिने मुड़कर परीक्षितगढ़ रोड बीएनजी स्कूल तिराहा से बायें मुड़कर कसेरूखेड़ा के नाले के सहारे थाना गंगानगर चौराहा से दाहिने मुड़कर छोटा मवाना पुलिस चौकी के सामने से बहसूमा, रामराज, थाना रामराज मुजफ्फरनगर की सीमा में प्रवेश कर मीरापुर जानसठ होते हुए सहारनपुर व मुजफ्फरनगर तथा गंगाराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर देहरादून, हरिद्वार की ओर जा सकेंगे। (शामली, करनाल (हरियाणा) व बागपत, की ओर आने वाला यातायात जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद बरेली की ओर जाना है, ऐसे वाहन मेरठ न आकर ईटर्न पेरिफेरल से होते हुए दादरी कट से बुलंदशहर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

प्राइवेट बसों की यह की गई है व्यवस्था
मवाना, हस्तिनापुर, मीरापुर व बिजनौर के लिए चलने वाली बसें थाना गंगानगर तिराहे से ही चलेंगी।
किला परीक्षितगढ़ रोड पर चलने वाली समस्त प्राइवेट बस बी एनजी स्कूल तिराहा अब्दुल्लापुर से चलेंगी।
हापुड़ रोड पर हापुड़- बुलंदशहर के लिए चलने वाली प्राइवेट बसें बिजली बंबा पुलिस चौकी हापुड़ रोड से ही चलेंगी।
सरधना व शामली के लिए चलने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस कंकरखेड़ा बाईपास फ्लाईओवर से चलेंगी।

देहरादून के लिए मवाना होकर गुजरेंगे
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाला समस्त यातायात जिसे दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर की ओर जाना है, ऐसे समस्त वाहन मीरापुर रामराज मुजफ्फरनगर से बहसूमा में प्रवेश कर छोटा मवाना पुलिस चौकी से बायें मुड़कर बड़ा मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे।

जो किठौर थाना तिराहे से दाहिने मुड़कर हापुड़ बाईपास टियाला अंडरपास (थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ क्षेत्र) के बायें मुड़कर हापुड़ बाईपास फ़्लाईओवर होते हुए दिल्ली, गौतमबुद्धनगर गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल मेरठ की ओर आने वाले वाहनों को ही पुलिस चौकी छोटा मवाना से मेरठ की और आने दिया जाएगा।

देहरादून हरिद्वार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें हुए दिल्ली गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर जाना है। ऐसी सभी रोडवेज की बसें छोटा मवाना पुलिस चौकी से थाना गंगानगर के पास कसेरुखेड़ा नाला के सहारे बने परीक्षितगढ़ रोड से जेलचुंगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, तेजगढ़ी चौराहा से बस अड्डे तक जा सकेंगी।

वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज कस्बा किठौर से होते हुए दिल्ली, गौतमबुद्धनगर गाजियाबाद बुलंदशहर जा सकेंगे। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एक बिजली बंबा पुलिस चौकी की और हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।

देहरादून, हरिद्वार सहारनपुर मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर मुरादाबाद की ओर जाना है, ऐसे यात्री वाहन जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रामराज की सीमा से पुलिस चौकी रामराज पाना बहसूमा की सीमा में प्रदेश कर छोटा मवाना पुलिस चौकी से थाना गंगानगर के पास से खे माला के सहारे बने हुए नये रोड से परीक्षितगढ़ रोड बीएनजी स्कूल तिराहा से जेलचुंगी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराब गेट बस अड्डे तक जा सकेगी जहां से तेजगढ़ी चौराहा होते हुए गढ़ रोड से जा सकेंगे।

विस्तार

मेरठ में कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब 15 जुलाई रात बारह बजे से भारी वाहन और 17 जुलाई की रात से हल्के वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। वहीं, 24 से 26 जुलाई तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भी वाहनों के लिए बंद रहेगा। पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कांवड़ मार्ग पर कट भी बंद किए जा रहे हैं।

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 14 जुलाई की सुबह आठ बजे से 27 जुलाई की रात बारह बजे तक भैसाली बस अड्डा बंद रहेगा। दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली सभी रोडवेज बसों का संचालन सोहराब गेट बस अड्डे से गढ़ रोड शिफ्ट किया गया है। जहां से रोडवेज की बसे डायवर्जन रूट के अनुसार सोहराब गेट बस अड्डे से चलेगी और इसी मार्ग से आएंगी। गांधी आश्रम चौराहे से आगे हापुड़ अड्डे की ओर किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा।

दिल्ली-गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद की ओर ऐसे जाएं

दिल्ली- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद की ओर से जाने वाला समस्त यातायात जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार व देहरादून जाना है। ऐसे वाहन गाजियाबाद से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे डासना इंटरचेंज होते हुए हापुड़ रोड पिलखुवा से गांव निजामपुर तिराहा से हापुड़ बाईपास, ततारपुर तिराहा बाईपास से टियाला अंडर पास से दाहिने मुड़कर मेरठ में प्रवेश करेंगे। मेरठ से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़ से बड़ा मवाना स्थित बस अड्डा पुलिस चौकी से बायें मुड़कर छोटा मवाना पुलिस चौकी से दाहिने मुड़कर बहसूमा, रामराज की सीमा में प्रवेश कर मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर व सहारनपुर की ओर जा सकेंगे।

जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार हरिद्वार, देहरादून की ओर जा सकेंगे। पुलिस चौकी साइलो द्वितीय हापुड़ व टियाला अंडरपास से खरखौदा मेरठ की ओर कोई वाहन आने नहीं दिया जाएगा। जिन वाहनों को केवल मेरठ तक आना है। वह किठौर से  बायें मुड़कर मेरठ की ओर आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Haji Yaqub: 30 मिनट में कुर्क हुई सौ करोड़ की मीट फैक्टरी, कार्टूनिस्ट पर 51 करोड़ के इनाम से विवादों में रहे थे याकूब



Source link

Enable Notifications OK No thanks