चैलेंज देने आ रही है Royal Enfield Scram 411 बाइक, जानें कीमत और खासियत


Royal Enfield Scram 411 Motorcycle Price and Launch: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 (Scram 411) आज लॉन्च होने जा रही है. दोपहर 2 बजे Royal Enfield Scram 411 की लॉन्चिंग बड़ी ही धूमधाम से की जाएगी.

Royal Enfield Scram 411 को रोजमर्रा के इस्तेमाल के साथ ऑफ रोड राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. Scram 411 पॉपुलर बाइक हिमालयन एडीवी (Himalayan ADV) का एक टोंड-डाउन वैरिएंट होगा.

RE Scram 411 Bike Features
कंपनी की तरफ से नई बाइक के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक, RE Scram 411 मोटरसाइकिल में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्टैंडर्ड लगेज रैक, छोटे पहिये, कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल का प्रयोग किया गया है. इस फीचर्स के साथ यह बाइक एक हाईवे क्रूज़िंग मशीन कारगर होगी.

यह भी पढ़ें- Ola Electric का होली ऑफर, केवल दो दिन मिलेगा खास रंग का खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर

RE Scram 411 के डिजाइन की खास बात इसका हिमालयन एडीवी-आधारित बाहरी डिज़ाइन है. इसे हिमालयन का सबसे किफायती या रोड बायस्ड वर्जन भी कहा जा सकता है.

रॉयल एनफील्ड Scram 411 को दो अलग-अलग रंगों में पेश किया जा सकता है. इसमें एक ब्लैक विद मैरून/यैलो हाइलाइट्स और व्हाइट विद रेड/ब्लू हाइलाइट्स हो सकता है. इस बाइक को और भी कई रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा.

RE Scram 411 Engine
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के इंजन की बात करें तो इसें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है. इंजन 24.3 बीएचपी का अधिकतम पावर जनरेट करता है. इसका ट्रांसमिशन वही रहेगा, जो हिमालयन में पाया जाता है. स्क्रैम 411 बाइक में 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील होने की संभावना है. पिछला पहिया वही 17-इंच का स्पोक व्हील रहेगा.

RE Scram 411 Price
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक की कीमतों के बारे तो लॉन्चिंग के बाद खुलासा हो जाएगा. फिर भी जानकारों की मानें इस बाइक की कीमत लगभग 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

Tags: Auto News, Bike news, Bullet Bike, Royal Enfield

image Source

Enable Notifications OK No thanks