राजस्थान के ‘रॉयल्स’ 13 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने उतरेंगे… IPL 2022 से पहले धाकड़ विकेटकीपर ने भरी हुंकार


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 15वें एडिशन के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगी हुई हैं. आईपीएल के पहले सीजन (2008) की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को खिताब जीतने हुए 13 साल हो चुके हैं. ऐसे में उसकी कोशिश दोबारा इस ट्रॉफी पर कब्जा करने की है. टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का कहना है कि शनिवार से शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में उनकी टीम दोबारा ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, क्योंकि राजस्थान रॉयलस लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने में सक्षम है.

आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK v KKR) के बीच शनिवार को मुंबई में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के खिलाफ करेगी. राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ जोस बटलर को भी टीम में रीटेन किया था.

यह भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह ने पत्नी की याद में सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात, न्यूजीलैंड से संजना गणेशन ने फौरन दिया जवाब

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा फिर बने नंबर वन, बाबर आजम की टॉप-5 में वापसी, रोहित को नुकसान

राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी बयान में बटलर ने कहा कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं और इस साल टीम को खिताब दिलाने में अपना अहम योगदान देना चाहते हैं. बकौल बटलर, ‘ आप जिस टीम को जानते हैं, उसके साथ नए सत्र की शुरुआत करना, नई टीम गठित करना वास्तव में रोमांचक है. हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है और मैं उसमें योगदान देने के लिये इंतजार नहीं कर सकता.’

राजस्थान की टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वर्ल्ड क्लास जोड़ी है. अश्विन और चहल को लेकर बटलर ने कहा, ‘हमारी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. (रविचंद्रन) अश्विन और (युजवेंद्र) चहल दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है. मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है. इसके अलावा हमारे पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और आलराउंडरों के भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिये यह वास्तव में रोमांचक आईपीएल होने जा रहा हैं.’

बटलर ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने जब उन्हें ‘रिटेन किया तो वह काफी खुश थे.’ इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर बटलर ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को ही रख सकती, इसलिए रीटेन जाने पर बहुत अच्छा लगा. मैंने हमेशा इस टीम के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और इससे मेरी कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं.’

Tags: IPL, Jos Buttler, R ashwin, Rajasthan Royals, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks