RRR ऐक्टर राम चरण बोले- मैं सेना के अधिकारियों पर पूरी तरह से फिदा हूं, वर्दी देख गर्व होता है


मेगा पावर स्टार राम चरण (Ram Charan) हैदराबाद के परेड ग्राउंड में वीरुला संकू स्मारक में भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में रैथ लेइंग सेरिमनी में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए।

यह इवेंट भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को ट्रिब्यूट देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Actor Ram Charan attends Azadi Ka Amrit Mahotsav

देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए राम चरण

ऐक्टर ने इस मौके पर देश के फौजियों की देशभक्ति और उनके काम को सराहा। उन्होंने कहा, ‘सेना के अधिकारी हमारे देश के सभी कोनों में कठोर मौसम का सामना करते हैं ताकि हम यहां शांति से रह सकें और अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को पूरा करें।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि स्टूडेंट्स हमेशा यह याद रखें कि हम जिस हवा में सांस लेते हैं, जिस रास्ते पर चलते हैं, जिस देश में हम इतने गर्व और शांति से रहते हैं, वह पूरी तरह से यहां बैठे अधिकारियों और दिग्गजों की वजह से है। मैं सेना के अधिकारियों पर पूरी तरह से फिदा हूं। किसी भी वर्दी में किसी पुरुष या महिला को देखकर मुझे बहुत गर्व होता है। मैंने अब तक जिन 14 फिल्मों में काम किया है, उनमें मैंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ भूमिकाएं निभाई हैं जिसमें मैंने पुलिस की वर्दी पहनी है जैसे कि ध्रुव, जंजीर और लेटेस्ट रिलीज आरआरआर। मैं आज यहां सिर्फ इसलिए खड़ा हूं क्योंकि आप सभी ने हमारे लिए लड़ाई लड़ी है।’

देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए राम चरण

देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए राम चरण

उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मैं इस देश के लिए किसी भी तरह की सेवा करना जारी रखूंगा और भारतीय सेना, भारतीय नौसेना को पूरा सपोर्ट करूंगा।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks