RRR Box Office Day 21: यश की KGF 2 के आगे नहीं झुकी ‘आरआरआर’, 21वें दिन कमा डाले इतने करोड़


एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर जहां यश (Yash) की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) सुनामी बनकर आई है तो दूसरी तरफ बांध की तरह अभी भी एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर (RRR) टिकी हुई है। 25 मार्च को रिलीज हुई आरआरआर (RRR Box Office) तीसरे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई के साथ दूसरी फिल्मों को टक्कर दे रही है। जहां एक तरफ प्रशांत नील की केजीएफ 2 ने ओपनिंग डे पर अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है तो वहीं आरआरआर अभी भी हिंदी से लेकर देशभर में कमाई के मामले में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। आरआरआर ने तीसरे हफ्ते 21वें दिन (RRR Box Office Day 21 Collection) 4.64 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ आरआरआर की कुल कमाई 1031.35 करोड़ रुपये हो चुके हैं।

आरआरआर के 21 दिन
आरआरआर तीसरे हफ्ते के छठें दिन हिंदी में 4.64 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई। इसी के साथ जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR ने 1031.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इसका मतलब ये है कि रिलीज के 21 दिन बाद भी दर्शकों के मन में आरआरआर को लेकर एक्साइटमेंट हैं। दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म को देखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रोक दिया ‘आरआरआर’ का तूफान (RRR vs KGF Chapter 2)
कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ का सीक्वल रिलीज हो चुका है। संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और यश की ‘केजीएफ 2’ को लेकर एडवांस बुकिंग में अनुमान लगाया जा रहा था कि ये सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है और यही हुआ भी। केजीएफ के हिंदी वर्जन में इस फिल्‍म ने रेकॉर्ड 63.66 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। वहीं ओपनिंग डे पर केजीएफ ने देशभर में 134 करोड़ से ज्यादा रुपये बटौरे हैं। जबकि हिंदी में आरआरआर ने पहले दिन महज 12 करोड़ रुपये कमाए थे।

KGF 3 Trends on Twitter: कब आएगी ‘रॉकी भाई’ यश की ‘केजीएफ 3’? डायरेक्टर प्रशांत नील ने बता डालाKGF Chapter 2 Box Office Collection Day 1: ‘केजीएफ 2’ ने पहले दिन कमाए बंपर 134.5 करोड़, ओ‍पनिंग डे पर ही ‘वॉर’ और ‘बाहुबली 2’ का तोड़ डाला रेकॉर्डआरआरआर की कमाई
Week 1 – 709.36 करोड़
Week 2 – 259.88 करोड़
Week 3
दिन 1 – ₹ 12.43 करोड़
दिन 2 – ₹ 21.68 करोड़
दिन 3 – ₹ 25.72 करोड़
दिन 4 – ₹ 10.55 करोड़
दिन 5 – ₹ 7.09 करोड़
दिन 6 – ₹ 4.64 करोड़
कुल – ₹ 1051.35 करोड़

image Source

Enable Notifications OK No thanks