साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और लिंचिंग बयान पर दी सफाई- बोलने से पहले 2 बार सोचूंगी


साउथ ऐक्ट्रेस साई पल्लवी ने अपने एक बायन से चारों तरफ हलचल मचा दी थी। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था। यहां तक कि ऐक्ट्रेस के दिए स्टेटमेंट के बाद बजरंग दल ने भी विरोध जताया था। सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ एक मुहिम शुरू हो गई थी। लोग दो गुटों में बंट गए थे। क्योंकि साई पल्लवी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाए गए अत्याचार की तुलना मॉब लिंचिंग से की थी। जब इस पर बवाल हुआ, तो उन्होंने 3 मिनट का वीडियो बनाकर चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

दरअसल, साई पल्लवी (Sai Pallavi) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘विराट पर्वम’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी दौरान उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) से लेकर सवाल किया गया था। अब वह वीडियो में कह रही हैं, ‘मैं यहां आप सभी से कुछ क्लैरिफाई करने के लिए जुड़ी हूं। मेरे ख्याल से यह पहली बार होगा जब मैं अपने दिल से कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचूंगी। क्योंकि मैं इस बात से चिंतित हूं कि मेरे शब्दों को गलत तरह से पेश किया गया है। मुझे माफ कर दीजिए अगर मैंने अपने विचारों को रखने में जरूरत से ज्यादा का समय लिया है तो। हाल के इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया था कि मैं लेफ्ट विंग को सपोर्ट करती हूं या फिर राइट विंग को। तो मैंने वहां यही कहा था कि मैं न्यूट्रल हूं। और हमें पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। और उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों को हर हाल में प्रोटेक्ट करने की आवश्यकता है।’

साउथ ऐक्ट्रेस Sai Pallavi के खिलाफ शिकायत दर्ज, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की मॉब लिंचिंग से की थी तुलना
साई पल्लवी हमेशा न्यूट्रल होकर बोलती हैं
ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘देखिए मैं जब अपने 14 साल के स्कूल टाइम को याद करती हूं तो यही ध्यान आता है कि मैं रोज स्कूल जाती थी और वहां एक लाइन ही बोलती थी कि सभी भारतीय मेरे भाई और बहन हैं और मुझे अपने देश से प्यार है और मुझे इस पर गर्व है। बच्चे के तौर पर हमें कभी भी जाति, धर्म और पहचान के तहत बांटा नहीं गया। तो मैं जब कभी भी कुछ बोलती हूं तो वह मैं बहुत न्यूट्रल होकर ही कहती हूं।’


ऑरिजनल नहीं है Pushpa में Allu Arjun का फेमस हैंड मूव, Sai Pallavi के स्‍टाइल को किया है कॉपी!
जब साई पल्लवी कोरोना काल में हुई लिंचिंग से कांप उठीं
साई पल्लवी आगे कहती हैं, ‘जब मैंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी तो मुझे उसके डायरेक्टर से बात करने का मौका मिला। मैं तो ये नरसंहार देखकर काफी परेशान हो गई थी और मैं इससे लोगों की पीढ़ियों के प्रभावित होने जैसी त्रासदी को कभी कमतर नहीं मानूंगी। यह कहने के बाद मैं कोरोना काल में हुई लिंचिंग का तो जिक्र नहीं कर सकती। मुझे याद है कि उन वीडियोज को देखने के बाद मैं कई दिनों तक सिहर उठी थी। मेरा मानना है कि हिंसा किसी भी रूप में गलत है और किसी भी धर्म के नाम पर हिंसा बहुत बड़ा पाप है। कई लोग मॉब लिंचिंग को ऑनलाइन जस्टिफाई करते हैं। मेरा मानना है कि जीवन जरूरी है। मैं आशा करती हूं कि वो दिन कभी नहीं आएगा जब बच्चा पैदा होगा और वह अपनी पहचान को लेकर डरेगा।’ साई पल्लवी ने कहा कि वह शॉक्ड थीं कि उन्होंने जो कहा उसे किसी दूसरे तरीके से पेश किया गया। हालांकि उन्होंने उन लोगों को थैंक्यू कहा है, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनका भरपूर साथ दिया है।


Sai Pallavi Birthday: साई पल्लवी फिल्‍मों में नहीं करती हैं ‘मेकअप’, ठुकरा चुकी हैं करोड़ों के फेयरनेस क्रीम के ऐड
साईं पल्लवी की इस बात पर हुआ था बवाल
बता दें कि ग्रेट आंध्र न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में साई पल्लवी से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से संबंधित सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा था, ‘इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरंसहार को दिखाया गया। लेकिन उस घटना का क्या जब गायों से भरा ट्रक लेकर जा रहे मुस्लिम ड्राइवर को पीटा गया था और जय श्रीराम के नारे लगाए गए थे। आप धर्म को किस तरह देख रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और मॉब लिंचिंग में कोई अंतर नहीं हैं।’ ऐक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘मैं एक ऐसे परिवार में पैदा हुई हूं जहां सब एक हैं। मुझे लोगों की मदद करना और अच्छी चीजें सीखाई गई हैं। मैं राइट और लेफ्ट विंग के बारे में सुना है लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कौन राइट है और कौन गलत।’ इसी पर पूरा मामला गर्माया था।



image Source

Enable Notifications OK No thanks