ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में  Samsung की टॉप पोजिशन बरकरार, Apple का सेकेंड रैंक


दुनिया की बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शामिल Samsung ने इस वर्ष की तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में अपना पहला  स्थान बरकरार रखा है। Counterpoint Research की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung का तीसरी तिमाही में लगभग 20 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा। कंपनी ने 6.93 करोड़ यूनिट्स का शिपमेंट किया। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट 6 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन पिछले वर्ष की समान तिमाही से तुलना करने पर इसमें लगभग इतनी ही गिरावट आई है।

Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही में मार्केट में कुल 34.2 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट हुई। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में Apple लगभग 14 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही। कंपनी ने तीसरी तिमाही में लगभग 4.8 करोड़ यूनिट्स बेची। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। Counterpoint Research का कहना है कि इस ग्रोथ का बड़ा कारण iPhone 12 सीरीज की बिक्री में लगातार वृद्धि और नई iPhone 13 सीरीज लॉन्च होना है। 

चीन की Xiaomi लगभग 13 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर Xiaomi की स्मार्टफोन सेल्स लगभग 5 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 15 प्रतिशत घटी है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में लगभग 4.44 करोड़ यूनिट्स बेची। बिक्री में कमी का कारण कंपोनेंट्स की सप्लाई में रुकावट हो  सकता है। तीसरी तिमाही में Realme ने अभी तक की अपनी सबसे अधिक शिपमेंट दर्ज की। कंपनी की बिक्री 1.62 करोड़ यूनिट्स की रही। भारत में Realme ने अक्टूबर में Xiaomi को पीछे छोड़कर स्मार्टफोन मार्केट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अक्‍टूबर में फ्लिपकार्ट पर रियलमी सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड था, जिसका मार्केट शेयर 52% था। कंपनी का मेन ऑफि‍शियल ऑनलाइन चैनल फ्लिपकार्ट और कंपनी की अपनी वेबसाइट है

Realme नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। नया वेरिएंट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ स्पॉट किया गया है… जो कि Realme Pad का नया मॉडल हो सकता है। आगामी रियलमी टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर के साथ लिस्ट है, जिसके साथ 3 जीबी रैम मिल सकती है। रियलमी ने इस साल सितंबर महीने में रियलमी पैड के साथ टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की थी। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ आया था, जिसके साथ डॉल्बी अटॉमस साउंड मौजूद है। इस टैब में 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks