Samsung का जबरस्त ऑफर, इन यूजर्स को लैपटॉप-फोन-टैबलेट खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट


नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड के रूप में Samsung अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर पर Student Advantage Program का आयोजन किया गया है। इसके तहत खासतौर पर भारतीय छात्रों के लिए एक्‍साइटिंग डील्‍स और खास कीमत ऑफर किया जा रहा है। यह प्रोग्राम छात्रों को उनके हर दिन के इस्तेमाल करने वाले डिवाइसेज को लेकर कई डील्स दे रहा है। इससे भारत के युवाओं के लिए डिजिटल एजुकेशन और भी सस्ती हो जाएगी। साथ ही एंड-टू-एंड सर्विसेज भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे सैमसंग के ‘पॉवरिंग डिजिटल इंडिया’ के विजन को और बल मिलेगा।

Student Advantage Program के ऑफर्स:

स्मार्टफोन्स की बात करें तो छात्रों को गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत 10,000 रुपये से ज्यादा है और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। फ्लैगशिप मॉडल्स में Galaxy S22 Ultra, S22+ & S22, Galaxy S20 FE and Galaxy S21 FE शामिल हैं। वहीं, A सीरीज के तहत Galaxy A73 5G, Galaxy A53 5G , Galaxy A33 5G, Galaxy A23 और Galaxy A13 शामिल हैं।

लैपटॉप्स की बात करें तो Galaxy Book Go, Galaxy Book2, Galaxy Book2 360, Galaxy Book2 Pro, Galaxy Book2 Pro 360 पर 10 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। वहीं, टैबलेट्स की बात करें तो Galaxy Tab S8, Galaxy Tab A8 पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावला मॉनिटर्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Odyssey Gaming Monitor – G5 Series, G7 Series, G9 Series, Curved FHD Monitor- CF39 Series के मॉनिटर्स पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। वहीं, अगर बात करें वियरेबल्स की तो Watch4, Buds Pro को 10 फीसद ऑफ के साथ खरीदा सकता है।

सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्‍टर सुमित वालिया ने कहा “Student Advantage Program के पीछे हमारा लक्ष्य देशभर के युवा छात्रों के लिए प्रीमियम टेक्‍नोलॉजी को आसान करना और उनकी एजुकेशन में मदद करना है। हमारी यह पहल पावरिंग डिजिटल इंडिया के हमारे विजन को लेकर है। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को हमारे प्रोडक्‍ट खास कीमत पर ऑफर किए जा रहे हैं और हमें यकीन है कि यह प्रोग्राम कम दाम में डिजिटल लर्निंग को बेहद ही प्रेरित करेंगे और टेक्‍नोलॉजी को युवाओं तक पहुंचाएंगे।”

Source link

Enable Notifications OK No thanks