संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन


 Pandit Bhajan Sopori- India TV Hindi
Image Source : PANDIT BHAJAN SOPORI/TWITTER
 Pandit Bhajan Sopori

Highlights

  • पंडित भजन सोपोरी 75 साल के थे।
  • गुरुग्राम के अस्पताल में पंडित भजन सोपोरी ने आखिरी सांस ली।
  • 10 मई को प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का भी निधन हो गया था

संतूर वादक भजन सोपोरी का गुरुवार 2 जून को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मशहूर संतूर वादक को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

पंडित भजन सोपोरी के निधन से संगीत जगत में शोक का माहौल है। भजन सोपोरी का जन्म साल 1948 में श्रीनगर में हुआ था, उनके पिता का नाम पंडित एसएन सोपोरी था, वे भी एक संतूर वादक थे। सोपोरी कश्मीर घाटी के सोपोर इलाके के रहने वाले थे। इनके परिवार की 6 पीढ़ियां संगीत से जुड़ी रही हैं। भजन सोपोरी के बेटे अभय रुस्तम सोपोरी भी संतूर वादक हैं।

10 मई को भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक रहे संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का भी निधन हो गया था, ऐसे में भजन सोपोरी का निधन होने से दोहरा झटका लगा है। शिव कुमार शर्मा का निधन मुंबई के पाली हिल स्थित उनके घर पर हुआ था, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वे 83 साल के थे। 

कल भारत के मशहूर सिंगर केके का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसी साल लता मंगेशकर और बप्पी दा जैसे मशहूर सिंगर्स का निधन भी हुआ है। ये साल म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद अनलकी साल साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें – 

जॉनी डेप ने जीता मानहानि का मुकदमा, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को देना होगा 116 करोड़ रुपये का मुआवजा

TV TRP List: अनुपमा टीआरपी की नंबर पोजिशन से हुआ धड़ाम, जानिए किस शो ने मारी बाजी?

Singer KK Passes Away: केके का हुआ अंतिम संस्कार, परिवार और दोस्तों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks