Share Market: गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, 98 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 15,950 के नीचे Nifty


नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुआ. आज के कारोबार में एनर्जी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंकिंग, आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 98 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 53,416.15 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी 28 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 15,938.65 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी गिरकर 53,514.15 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 91.65 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 15,966.65 अंक पर आ गया था.

ये भी पढ़ें- मेटल स्टॉक के 1000 फीसदी से ज्यादा की डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर ने पकड़ी रफ्तार, क्या करें?

जून में थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, मई के 15.88% से घटकर 15.18% पर आई
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से 14 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून में देश की थोक महंगाई दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है और ये मई के 15.88 फीसदी से घटकर जून में 15.18 फीसदी पर आ गई है. इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान था. गौरतलब है कि मई में थोक महंगाई दर पिछले 3 दशकों के हाइएस्ट लेवल पर रही थी. वहीं जून 2021 में देश की थोक महंगाई दर 12.07 फीसदी पर रही थी.

ये भी पढ़ें- Paytm के शेयरों में लौटी रंगत, आज 4 फीसदी उछला, रिकॉर्ड लो से 44 फीसदी ऊपर

बिल गेट्स दान करेंगे 20 अरब डॉलर
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स ने 20 अरब डॉलर दान करने का ऐलान किया है. वह बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) को यह पैसा दान करेंगे. यह फाउंडेशन इस पैसे से सालाना ज्यादा पैसा डिस्ट्रिब्यूट कर सकेगा. बिल गेट्स दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर है.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks