शेयर बाजार Closing: तीसरे दिन भी रंगत, सेंसेक्स 620 अंक चढ़ा, निफ्टी 180 अंक तेज


हाइलाइट्स

BSE सेंसेक्स में 629.91 अंकों (1.15 फीसदी) का उछाल आया है.
निफ्टी आज 180.30 अंक (1.10 फीसदी) की तेजी के साथ 16520.80 पर बंद हुआ.
बैंक निफ्टी में 251.75 अंकों (0.70 फीसदी) की तेजी आई और यह 35972.10 पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों में आज भी तेजी जारी रही. बुधवार (20 जुलाई) को मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. आज बाजार गैपअप खुला और उसके बाद भागना शुरू किया. BSE सेंसेक्स में 629.91 अंकों (1.15 फीसदी) का उछाल आया है. इसने आज 55397.53 पर क्लोजिंग दी है. निफ्टी आज 180.30 अंक (1.10 फीसदी) की तेजी के साथ 16520.80 पर बंद हुआ.

दोनों मुख्य सूचकांकों के अलावा बैंक निफ्टी में 251.75 अंकों (0.70 फीसदी) की तेजी आई और यह 35972.10 पर बंद हुआ. शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार अब खुशहाल नजर आ रहा है. बाजार ने तेजी का चौका लगाया है.

सेक्टर्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा बढ़त IT सेक्टर में आई. कई दिनों से अंडरपर्फॉर्म कर रहा यह सेक्टर आज लगभग 3 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ. दूसरा सबसे अधिक बढ़ने वाला सेक्टर रहा FMCG. तेल-गैस शेयरों के अलावा आज मेटल सेक्टर भी तेज रहा. रियलिटी और ऑटो सेक्टर में आज मुनाफावसूली दिखी और दोनों लाल निशान पर बंद हुए.

ये भी पढ़ें – श्रीलंका की राह पर चीन, ग्रोथ रुकी, भारी बिजली संकट और दीवालिया होते बैंक खतरे के संकेत

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

कंपनी प्राइस बदलाव % में बदलाव
Tech Mahindra 1,045.50 37.80 3.75
ONGC 132.55 4.65 3.64
HCL Tech 917.40 27.70 3.11
TCS 3,164.80 90.55 2.95
Reliance 2,503.00 65.90 2.70

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

कंपनी प्राइस बदलाव % में बदलाव
HDFC Life 525.20 -10.70 -2.00
M&M 1,165.65 -20.60 -1.74
Eicher Motors 3,045.00 -32.70 -1.06
Sun Pharma 867.50 -10.90 -1.24
Adani Ports 743.55 -5.45 -0.73

आंकड़ों का स्रोत – MoneyControl

Tags: Business news, Business news in hindi, Share market, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks